मेंहदीपुर बालाजी की शोभायात्रा 5 को निकलेगी
https://www.shirazehind.com/2014/08/5_2.html
जौनपुर। मेंहदीपुर बालाजी सेवा समिति जौनपुर के तत्वावधान में इस वर्ष श्री बाला जी सरकार मेंहदीपुर वाले हनुमान जी की भव्य शोभायात्रा 5 अगस्त दिन मंगलवार की शाम 4 बजे से निकाली जायेगी। इस आशय की जानकारी देते हुये समिति के संस्थापक संदीप मोदनवाल ने बताया कि शोभायात्रा नखास स्थित नवदुर्गा शिव मंदिर से निकलकर नगर के मुख्य मार्गों से होते हुये चैरा माता मंदिर ओलन्दगंज पहुंचेगी जहां पूजा-अर्चन एवं प्रसाद वितरण के साथ शोभायात्रा का समापन होगा। उन्होंने बताया कि शोभायात्रा में हाथी, घोड़ा, बैण्ड, बाजा, आकर्षक झांकी के अलावा महावीर हनुमान जी की पालकी रहेगी। श्री मोदनवाल ने बताया कि शोभायात्रा में समुचित व्यवस्था के लिये जनपद के प्रशासनिक अधिकारियों को मांग पत्र प्रेषित कर दिया गया है।