लालच देकर युवक से ठग लिया 50 हजार
https://www.shirazehind.com/2014/08/50.html
जौनपुर नगर के लाईनबाजार थाना क्षेत्र के वाजिदपुर तिराहे पर स्थित आईसीआई बैंक में पैसा जमा करने गयें एक फर्म के कर्मचारी को झासा देकर ठग 50 हजार रूपये लेकर फरार हो गये। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस सीसी कैमरे की फुटेज के माध्यम सें ठग की तलास में जुट गयी है।
जौनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलंदगंज मोहल्लें में स्थित एक कम्प्यूटर फर्म के कर्मचारी 50 हजार रूपयें आईसीआई बैंक में जमा करने के लिए गया था। बैंक में मौजूद एक व्यक्ति ने उससे कहा कि मैं सूद पर पैसा बाटने का काम करता हूं मेरे पास डेढ़ लाख रूपये है इसे तुम ले लों और अपना 50 हजार रूपये मुझे दे दों । कर्मचारी रमेश कुमार में लालच में आकर अपना पैसा उसे दे दिया और अखबार में लिपटा हुआ बण्डल खुद ले लिया। जब वह पैसा जमा करनें के लिए बण्डल खोला तो उसमें रूपयों के स्थान पर कागज के टुकड़े मिले। यह देखकर उसके पैरो तले से जमीन ही खिसक गयी। उसने वापस लौटकर अपने मालिक से सारी कहानी बतायी मालिक ने पुलिस को सूचना दिया। एसपी पवन कुमार ने बताया कि सीसी कैमरे की फुटेज के माध्यम सें ठग की तलास किया जा रहा है।
जौनपुर कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलंदगंज मोहल्लें में स्थित एक कम्प्यूटर फर्म के कर्मचारी 50 हजार रूपयें आईसीआई बैंक में जमा करने के लिए गया था। बैंक में मौजूद एक व्यक्ति ने उससे कहा कि मैं सूद पर पैसा बाटने का काम करता हूं मेरे पास डेढ़ लाख रूपये है इसे तुम ले लों और अपना 50 हजार रूपये मुझे दे दों । कर्मचारी रमेश कुमार में लालच में आकर अपना पैसा उसे दे दिया और अखबार में लिपटा हुआ बण्डल खुद ले लिया। जब वह पैसा जमा करनें के लिए बण्डल खोला तो उसमें रूपयों के स्थान पर कागज के टुकड़े मिले। यह देखकर उसके पैरो तले से जमीन ही खिसक गयी। उसने वापस लौटकर अपने मालिक से सारी कहानी बतायी मालिक ने पुलिस को सूचना दिया। एसपी पवन कुमार ने बताया कि सीसी कैमरे की फुटेज के माध्यम सें ठग की तलास किया जा रहा है।