बिजली विभाग ने जुलाई माह में वसूला साढ़े 5 करोड़ रूपया

  जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कलेक्टेªट सभागार में अधीक्षण अभियंता विद्युत एके मिश्र व अधिशासी अभियंता प्रथम एके मिश्र के साथ जुलाई माह में चलाये गये विद्युत अभियान की समीक्षा किया। इस मौके पर अधीक्षण अभियंता ने बताया कि जुलाई माह में कुल 50 हजार नये कनेक्शन से 5.5 करोड़ रूपये का राजस्व प्राप्त हुआ तथा इसके साथ ही 7.50 मेगावाट अधिभार बढ़ाने के अलावा 118 व्यक्तियों के विरूद्ध प्राथमिकी भी दर्ज करायी गयी। उन्होंने यह भी बताया कि यह जांच अभियान अगस्त माह तक घर-घर चलाया जायेगा। इस पर जिलाधिकारी ने जुलाई माह के सफल अभियान हेतु विद्युत विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को बधाई दिया। साथ ही इस माह में गत माह से अधिक वसूली करने का निर्देश दिया। ट्रांस्फार्मरों की मरम्मत गुणवतायुक्त कराने का निर्देश देते हुये जिलाधिकारी ने अधीक्षण अभियंता को निर्देशित किया कि 6 अगस्त को सायं 6 बजे कलेक्टेªट सभागार में सभी एसडीओ/अवर अभियंता विद्युत की बैठक करें। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पीसी श्रीवास्तव सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

खबरें 4536125703811444295

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item