आम आदमी पार्टी ने 4 सूत्रीय मांगो को लेकर जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

  जौनपुर। रामपुर बाजार की समस्याओं को लेकर आम आदमी पार्टी के जिला संयोजक डा. अनुराग मिश्र के नेतृत्व में सोमवार को कार्यकर्ताओं ने जिलाधिकारी को 4 सूत्रीय मांगों का ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से वक्ताओं ने कहा कि मो. गुफरान द्वारा किये जा रहे आमरण अनशन पर जिला प्रशासन की ओर से हीला-हवाली किया जा रहा है जिसको लेकर आक्रोश व्याप्त है। जिला प्रशासन रामपुर को टाउन एरिया बनाने का प्रस्ताव प्रदेश सरकार को भेजे। इस मौके पर डा. मिश्र ने आरोप लगाया कि क्षेत्रीय विधायक श्रीमती श्रद्धा यादव ठेकेदारों के साथ आपसी साठ-गांठ करके शीतलगंज से पचवल तक पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी सड़कों को लेकर मौन हैं। सत्ता में रहते हुये इस तरह की संवेदनहीनता दुर्भाग्यपूर्ण है। अन्त में पार्टी ने शीतलगंज से पचवल तक मार्ग के मरम्मतीकरण के साथ ही जौनपुर डिपो की जौनपुर-भदरांव बस सेवा को पुनः बहाल करने की मांग किया। इस अवसर पर ठाकुर प्रसाद राय, सोम वर्मा, एमपी मिश्र, प्रमोद गिरि, अनुरागमणि त्रिपाठी, मनीष शुक्ला, प्रदीप मिश्रा, प्रेम लाल शर्मा, हंसराज निषाद, लाल मोहम्मद राइन, रोहित जायसवाल, बबलू गुप्ता, आशीष यादव, दीपक गोस्वामी, अमित तिवारी, विनीत चैबे, संजय जण्डवानी, राजकुमार बिन्द, शरदेन्दु चतुर्वेदी, राजेश अस्थाना, राकेश चतुर्वेदी, हेलाल अख्तर सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 8370337545697169818

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item