दबंगों ने असलहों के बल पर खुटहन चौराहे की 3 दुकानों पर किया अवैध कब्जा
https://www.shirazehind.com/2014/08/3_27.html
लैपटाप, चाभी छीनकर असलहाधारियों ने मालिक सहित किरायेदारों को पीटा
जौनपुर। खुटहन चैराहे पर लगभग 5 दशक पूर्व बनी दुकान पर बीती शाम एक दबंग व्यक्ति ने अपने सैकड़ों साथियों की मदद से जबर्दस्ती कब्जा करने के साथ दुकान की चाभी, लैपटाप आदि छीन लिया और 3 दुकानों पर अपना ताला लगाते हुये दुकान के सामने गिट्टी आदि लाकर पाट दिया। हालांकि सूचना मिलने के काफी देर बाद पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को थाने ले गयी जहां देर रात लगभग 12 बजे दोनों को छोड़ दी। इसी संदर्भ में आज आरक्षी अधीक्षक ने दुकान पर लगाये गये ताले, सामने रखे गिट्टी आदि को हटवाने के साथ जबर्दस्ती कब्जा करने वाले विपक्षी को पाबंद करने हेतु थानाध्यक्ष खुटहन को निर्देश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त चैराहे पर क्षेत्र के ही कोकना गांव निवासी बृजेश उपाध्याय की 3 दुकाने हैं जिनमें से एक को स्वयं उपयोग करने के साथ वे शेष 2 दुकानों को किराये पर दे रखे हैं। उनके अनुसार पिलकिछा गांव निवासी चन्द्रकेश यादव अवैध ढंग से इन दुकानों पर कब्जा करने की नियत से बीती शाम अपने सैकड़ों साथियों के साथ असलहों से लैस होकर पहुंचा और तीनों दुकानों पर कब्जा करने की नियत से सभी दुकानों की चाभी छीनने के साथ अपना ताला लगाते हुये सभी दुकानदारों को मारपीट कर भगा दिया। सूचना देने के काफी देर बाद पहुंचे थानाध्यक्ष दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति को थाने ले गये जहां देर रात तक कोई निष्कर्ष न निकालकर दोनों को छोड़ दिये। आज दूसरे दिन तक चैराहे सहित आस-पास के क्षेत्रों में तनाव की स्थिति बरकरार रही।
जौनपुर। खुटहन चैराहे पर लगभग 5 दशक पूर्व बनी दुकान पर बीती शाम एक दबंग व्यक्ति ने अपने सैकड़ों साथियों की मदद से जबर्दस्ती कब्जा करने के साथ दुकान की चाभी, लैपटाप आदि छीन लिया और 3 दुकानों पर अपना ताला लगाते हुये दुकान के सामने गिट्टी आदि लाकर पाट दिया। हालांकि सूचना मिलने के काफी देर बाद पहुंची पुलिस दोनों पक्ष को थाने ले गयी जहां देर रात लगभग 12 बजे दोनों को छोड़ दी। इसी संदर्भ में आज आरक्षी अधीक्षक ने दुकान पर लगाये गये ताले, सामने रखे गिट्टी आदि को हटवाने के साथ जबर्दस्ती कब्जा करने वाले विपक्षी को पाबंद करने हेतु थानाध्यक्ष खुटहन को निर्देश दिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त चैराहे पर क्षेत्र के ही कोकना गांव निवासी बृजेश उपाध्याय की 3 दुकाने हैं जिनमें से एक को स्वयं उपयोग करने के साथ वे शेष 2 दुकानों को किराये पर दे रखे हैं। उनके अनुसार पिलकिछा गांव निवासी चन्द्रकेश यादव अवैध ढंग से इन दुकानों पर कब्जा करने की नियत से बीती शाम अपने सैकड़ों साथियों के साथ असलहों से लैस होकर पहुंचा और तीनों दुकानों पर कब्जा करने की नियत से सभी दुकानों की चाभी छीनने के साथ अपना ताला लगाते हुये सभी दुकानदारों को मारपीट कर भगा दिया। सूचना देने के काफी देर बाद पहुंचे थानाध्यक्ष दोनों तरफ से एक-एक व्यक्ति को थाने ले गये जहां देर रात तक कोई निष्कर्ष न निकालकर दोनों को छोड़ दिये। आज दूसरे दिन तक चैराहे सहित आस-पास के क्षेत्रों में तनाव की स्थिति बरकरार रही।