डेढ़ लाख के चक्कर में गंवाया 23 हजार
https://www.shirazehind.com/2014/08/23.html
जौनपुर: जलालपुर क्षेत्र के त्रिलोचन महादेव बाजार स्थित यूनियन बैंक
से शुक्रवार को एक अधेड़ व्यक्ति ने 23 हजार रुपये निकाला और डेढ़ लाख के
चक्कर में ठगी का शिकार हो गया।
क्षेत्र के मथुरापुर कोठवा गांव निवासी राधेश्याम शुक्रवार को बैंक से रुके निकाल रहा था। उसके इर्द-गिर्द दो युवक चक्कर लगा रहे थे। वह जब पैसा निकालकर बाहर निकला तो एक युवक उससे बातचीत करते हुए त्रिलोचन नहर पुलिया की तरफ चल दिया। ठग ने बातचीत के दौरान अधेड़ से अपने पिता की तबियत खराब है, बताते हुए कहा कि मेरे पास डेढ़ लाख रुपये चोरी का है, उसे आप अपने खाता में जमा कर दें और अपना 23 हजार रुपये हमें दे दें। तभी ठग का दूसरा साथी 5 हजार रुपये अपने साथी ठग को उसके पिता के इलाज के नाम पर दिया और उस व्यक्ति को भी अपना पैसा देने को कहा। अधेड़ ने डेढ़ लाख की लालच में 23 हजार रुपये दे दिया, ठग रुमाल की पोटली देकर चले गए। रुमाल की पोटली खोला तो उसके होश उड़ गए। रुमाल में कागज का बंडल रखा था। उसे देखकर वह माथा पकड़ कर बैठ गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विवेक सिंह ने पीड़ित से पूछताछ किया। पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ठगों की पहचान में जुट गई है।
क्षेत्र के मथुरापुर कोठवा गांव निवासी राधेश्याम शुक्रवार को बैंक से रुके निकाल रहा था। उसके इर्द-गिर्द दो युवक चक्कर लगा रहे थे। वह जब पैसा निकालकर बाहर निकला तो एक युवक उससे बातचीत करते हुए त्रिलोचन नहर पुलिया की तरफ चल दिया। ठग ने बातचीत के दौरान अधेड़ से अपने पिता की तबियत खराब है, बताते हुए कहा कि मेरे पास डेढ़ लाख रुपये चोरी का है, उसे आप अपने खाता में जमा कर दें और अपना 23 हजार रुपये हमें दे दें। तभी ठग का दूसरा साथी 5 हजार रुपये अपने साथी ठग को उसके पिता के इलाज के नाम पर दिया और उस व्यक्ति को भी अपना पैसा देने को कहा। अधेड़ ने डेढ़ लाख की लालच में 23 हजार रुपये दे दिया, ठग रुमाल की पोटली देकर चले गए। रुमाल की पोटली खोला तो उसके होश उड़ गए। रुमाल में कागज का बंडल रखा था। उसे देखकर वह माथा पकड़ कर बैठ गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष विवेक सिंह ने पीड़ित से पूछताछ किया। पुलिस बैंक के सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से ठगों की पहचान में जुट गई है।