रात 12 बजे डीएम ने अधिकारियो की क्लास , लापता रहे डीआईओएस , डीएसओ और डीपीआरओ

 जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने कल रात्रि 12 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में समय से जनता का काम पूरा न करने वाले अधिकारियो की क्लास लिया। मध्य रात्रि में हुई इस बैठक में डीआईओएस, डीएसओ, डीपीआरओ और डिप्टी आरएमओ गायब रहने के कारण इन अधिकारियो से अस्पस्टी करण  माँगा है साथ ही तीन दिन भीतर इन अधिकारियो क्लास 12 बजे लेने का फरमान डीएम ने सुनाया है । 
31 जुलाई तक कुल 7 हजार प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से 4339 निस्तारित हुए , 2761 प्रार्थना पत्र अवशेष रहे, जिसमें प्रमुख अवशेष प्रार्थना पत्र वाले अधिकारी में उप जिलाधिकारी मछलीशहर 252, मडि़याहूं 211, बदलापुर 114, केराकत 106, शाहगंज 81 तथा उपजिलाधिकारी सदर 80, तहसीलदार सदर 75, मछलीशहर 61,शाहगंज 37, मडि़याहूं 27, केराकत 23, पुलिस अधीक्षक 138, पुलिस उपाधीक्षक केराकत 10, कोतवाली जौनपुर 22, शाहगंज 47, मुंगराबादशाहपुर 26, नेवढि़या 29, रामपुर 38, बरसठी 46, चन्दवक 20, सुजानगंज 21, गौराबादशाहपुर 53, महराजगंज 44, लाइन बाजार 48, सरायख्वाजा 154, सिकरारा 47, सरपतहां 79, खुटहन 78, बदलापुर 23, सिंगरामऊ 19, सीडीओ 93, डीडीओ 21, डीआईओएस 25, डी0एस0ओ0 42, डी0पी0आर0ओ0 54, सी0एम0ओ0 124, अधि0अधि0नपा0जौ0 49, डीडीसी 55, एलडीएम 45, अधि0अभि0विद्युत तृतीय 67, जल निगम नि0ख0 के 12 प्रार्थना पत्र अवशेष रहे। सभी अधिकारियों को निर्देशित किया कि इन शिकायतों का निस्तारण 15 दिन के भीतर हरहाल में करें।
      बैठक में अवशेष शिकायत होने के बावजूद उपस्थित न रहने वाले अधिकारियों में प्र0डीआईओएस, प्र0डीएसओ, डीपीआरओ, डिप्टी आरएमओ को निर्देशित किया कि वे अपना स्पष्टीकरण दें कि वे बैठक में क्यों नही शामिल हुए। तीन दिन के भीतर जिलाधिकारी कैम्प कार्यालय में इन अधिकारियों की अलग से रात्रि 12 बजे बैठक ली जायेगी। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी के शिकायती प्रार्थना पत्रों के शतप्रतिशत निस्तारण पर गुणवत्ता की जांच के लिए आशुलिपिक शिवशंकर श्रीवास्तव को अभिलेख प्रस्तुत करने का निर्देश दिया। 
        जिलाधिकारी ने चकबन्दी अधिकारियों को निर्देशित किया कि एसीओ, सीओ, कानूनगो, लेखपाल के नाम,हल्का, एवं मोबाइल नं0  सहित सभी उप जिलाधिकारी एवं क्षेत्राधिकारी को तत्काल उपलब्ध करायें। प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों को प्रतिदिन जमीन संबंधी विवादों को प्राथमिकता से निस्तारण करने का निर्देश दिया। मा0 उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशों का अनुपालन आगामी दुर्गापूजा के अवसर पर अवश्य करें। जिलाधिकारी ने जनपदवासियों से अपील किया है कि शिकायती प्रार्थना पत्रों में अपना मोबाइल नं0 अवश्य अंकित करें ताकि शिकायतों के समाधान की सूचना दी जा सके। इस अवसर पर सी0डी0ओ0 पी.सी.श्रीवास्तव,एडीएम गंगाराम गुप्ता, पीडी एस.एन.चैधरी, पुलिस क्षेत्राधिकारी सदर अल्का भटनागर, सभी उप जिलाधिकारी एवं अन्य संबंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

Related

खबरें 7948065879144393714

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item