फिराक गोरखपुरी का मनाया गया 118वां जन्मदिन

  जौनपुर। जनपद के सरावां गांव में स्थित शहीद लाल बहादुर गुप्त स्मारक पर गुरूवार को हिन्दुस्तान सोशलिस्ट रिपब्लिकन आर्मी एवं लक्ष्मी बाई ब्रिगेड के कार्यकर्ताओं ने उर्दू भाषा के महान शायर एवं स्वतंत्रता संग्राम सेनानी रघुपति सहाय ‘फिराक गोरखपुरी’ का 118वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उपस्थित कार्यकर्ताओं ने शहीद स्मारक पर मोमबत्ती व अगरबत्ती जलाने के साथ ही दो मिनट का मौन रखकर उनको श्रद्धांजलि दिया। साथ ही ब्रिगेड की अध्यक्ष मंजीत कौर ने कहा कि रघुपति सहाय का जन्म 28 अगस्त 1896 को उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में हुआ था। वे विद्यार्थी जीवन से ही राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से प्रभावित होकर देश की आजादी की लड़ाई में भाग लेना शुरू किया। 3 मार्च 1982 को दुनिया से अलविदा कहने वाले श्री गोरखपुरी को लोग शायर-ए-आजम कहते थे। इस अवसर पर डा. धरम सिंह, मैनेजर पाण्डेय, मंजीत कौर, अनिरूद्ध सिंह, हरवंश कौर के अलावा संगठन के तमाम पदाधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Related

खबरें 5634600245063802080

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item