किसानों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को भेजा पत्रक

जौनपुर। भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले सोमवार को सैकड़ों किसानों ने 11 सूत्रीय मांगों को लेकर कलेक्ट्रेटट में धरना-प्रदर्शन करने के बाद मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का पत्रक जिला प्रशासन को सौंपा। इसके पहले जिलाध्यक्ष अमरनाथ यादव के नेतृत्व में महिला/पुरूष किसान कलेक्टेªट पहुंचे जहां आयोजित सभा को सम्बोधित करते हुये वक्ताओं ने कहा कि शारदा सहायक खण्ड 39 में तत्काल पानी छोड़ा जाय। किसानों को बिजली 18 घण्टे उपलब्ध करायी जाय। जिले भर में बंद पड़े नलकूपों को ठीक कराया जाय। डा. राम मनोहर लोहिया ग्राम सवैया विकास खण्ड मछलीशहर में कराये गये विकास कार्यों की उच्चस्तरीय जांच करायी जाय। दो एकड़ तक के किसानों द्वारा लिये गये समस्त बैंकों से कर्ज माफ किया जाय। जिले के ग्राम पंचायतों द्वारा कराये गये पौधरोपण की जांच करायी जाय। साधन सहकारी समितियों पर यूरिया खाद उपलब्ध करायी जाय। नीलगायों द्वारा हो रहे फसल नुकसान को देखते हुये उचित कदम उठाया जाय। ग्राम पंचायत मटहर में हाईस्कूल में बंद पड़े मध्यान्ह भोजन योजना को चालू कराया जाय। मछलीशहर तहसील के ग्राम पंचायत अगहुआ में 10 वर्ष से तैनात लेखपाल का तबादला किया जाय। अन्त में सूबे के मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगांे का पत्रक जिला प्रशासन को सौंप दिया गया। इस अवसर पर अमरनाथ यादव, बाबू राम यादव, संजय शुक्ला, फूलचन्द, लालता प्रजापति, रामनाथ, लालजी यादव, डा. धीरेन्द्र यादव, डा. सत्य नारायण पाल, राजेन्द्र सिंह, जगन्नाथ, मिठाई लाल गौतम, उमाशंकर गौतम, शुद्धू राम, चन्द्रिका सिंह, अनिल यादव, राजमणि यादव, राजेश सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 2656565075745008068

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item