पौधरोपण के लिये पूर्वांचल विश्वविद्यालय चलायेगा महाभियान

  जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल ने पर्यावरण संतुलन के लिये एक नेक पहल की है। परिसर को हरा-भरा करने के साथ महाविद्यालयों को पौधरोपण के लिये प्रेरित करने के उद्देश्य से विवि ‘एक छात्र एक पेड़’ पौधरोपण महाभियान की शुरुआत करने जा रहा है। इस संदर्भ में पूविवि के कुलपति प्रो. पीयूष रंजन अग्रवाल का कहना है कि आज पर्यावरणीय असंतुलन तमाम तरह की आपदाओं व महामारियों का कारण बन गया है। नयी पीढी पर्यावरण संरक्षण की दिशा में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे, इसी सोच को ध्यान में रखते हुये पौधरोपण अभियान से छात्रों को जोड़ा गया है। इस अभियान की शुरुआत विश्वविद्यालय परिसर से आगामी 15 अगस्त को होगी। मालूम हो कि विवि का कार्यक्षेत्र जौनपुर, आजमगढ, मऊ व गाजीपुर है तथा इसमें लगभग 5 लाख छात्र शिक्षा ग्रहण करते हैं। इस अभियान के लिये कुलपति ने एक समिति का गठन किया है जिसमे इंजीनियरिंग के प्रो. बीबी तिवारी को समन्वयक व डा.ॉ बीडी शर्मा को सह समन्वयक बनाया है। बायोटेक्नोलाॅजी के प्रो. वीके सिंह, राष्ट्रीय सेवा योजना के एम. हसीन खान, रोवर्स रेंजर के राघवेन्द्र प्रताप सिंह, नुपुर तिवारी, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, पर्यावरण विभाग के डा. कार्तिकेय शुक्ल, डा. विवेक कुमार, डा. सुधीर के अलावा उद्यान विभाग के डा. राजेश सिंह को इस अभियान को सफल बनाने की जिम्मेदारी मिली है।

Related

खबरें 4061879513456133912

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item