सर्पदंश से महिला की हुई मौत
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_97.html

प्राप्त जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी लालमुनि की लगभग 50 वर्षीया पत्नी सुदामा खरवार शनिवार को घर पर भिक्षा मांगने हेतु साधु के आने पर गेहूं निकालने अंदर गयी। घर के कमरे में रखे गेहूं को निकालते समय वहां से पहले बैठे एक विषैले सांप ने उसे काट लिया।
हालत बिगड़ने की जानकारी होने पर परिजन उसे झाड़-फूंक कराने के लिये क्षेत्र के ही मिरशादपुर गांव ले गये जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। परिजनों ने मृत महिला का अंतिम संस्कार पिलकिछा घाट पर कर दिया।