चकबंदी के लिये ग्रामीणों ने किया बुद्धि-शुद्धि यज्ञ
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_965.html
जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के बीरमपुर गांव में आज तक चकबंदी न होना लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है तथा इसी के चलते आजादी के बाद से लेकर आज तक जनपद का यही एक मात्र ऐसा गांव है जहां आज भी आने-जाने के लिये रास्ता नहीं है। प्रशासन सहित विभाग के उच्चाधिकारियों द्वारा ध्यान न दिये जाने से उक्त गांव के लोग मंगलवार को वाराणसी से आये श्री परमहंस महराज के सानिध्य में प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराने के लिये बुद्धि-शुद्धि यज्ञ किया जो गोसाई बाबा के मंदिर में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर संतोष मिश्र, शिवमिलन तिवारी, राममूरत यादव, अरविन्द गुप्ता, विकास तिवारी समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।