लोक अदालत में निपटाये गए करीब एक हजार मुकदमे

 जौनपुर। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के तत्वावधान में आज दीवानी न्यायालय परिसर जौनपुर में लोक अदालत का आयोजन माननीय जनपद न्यायाधीश राकेश कुमार की अध्यक्षता में किया गया। इस अवसर पर विभिन्न कार्यरत अदालतों के अनुक्रम में सिविल के 19 वाद, लघु आपराधिक के 792 वाद, राजस्व के 77 वाद, चकबन्दी के 30 वाद, मोटर दुर्घटना प्रतिकर के 11 वाद, उत्तराधिकार के 23 वाद, भरण-पोषण व वैवाहिक के 38 वाद, स्टैम्प कमी के 4 वाद कुल 994 वादों के निस्तारण के फलस्वरूप  1806 व्यक्ति लाभान्वित हुए। लघु आपराधिक वादों में 1,18,965 रू0 अर्थदण्ड के रूप में जमा कराया गया। रू0 57,06,678 मोटर दुर्घटना प्रतिकर के रूप में दिलाया गया। रू0 88,50,562 के उत्तराधिकार प्रमाण पत्र जारी करने के आदेश दिये गये। भरण- पोषण वादों में रू0 11,99,000 बतौर सुलह हेतु दिलाया गया। स्टैम्प वादों में रू0 49,030 स्टैम्प कमी की पूर्ति करायी गयी। न्यायालय अपर जिला जज कोर्ट नं0 1 नसीर अहमद द्वारा कई वर्षों से लंवित सी0ए0नं0 92/97 व ओ0एस0 नं0 652/87 तुलसी बनाम मेल्हू एवं मृदुल कुमार मिश्राा सिविल जज द्वारा दो दीवानी वादों में सुलह समझौते के आधार पर निर्णित किया गया। उक्त जानकारी मृदुल कुमार मिश्रा सिविल जज/सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण ने दी है।  

Related

खबरें 453923371404021095

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item