विना भेदभाव के खबरे लिखना शिराज़ ऐ हिन्द की बनी पहचान : अरविन्द शुक्ल
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_941.html
प्रिय मित्रो एवं सम्मानित नागरिकों
सादर प्रणाम
यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि शिरोजे हिन्द जौनपुर वेब साईट ने सफलता के साथ अपना एक वर्ष पूरा कर लिया है। जिन उद्देश्यों को लेकर शिराजे हिन्द वेब साईट ने अपनी यात्रा शुरू किया की थी आज वह अपने उद्देश्य के प्रति प्राप्ति की ओर अग्रसर दिखाई दे रही है। इसकी सफलता का पूरा श्रेय मैं राजेश श्रीवास्तव जी को देना चाहुंगा। जिन्होने अपनी कर्मठता एंव लगन से विना दबाव व विना भेदभाव के जौनपुर की घटनाओ को लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है। निः संदेह बधाई के पात्र जिन सूचनाओं के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ता था आज वह घर बैठे बिठाये चाहे आप देश में हो चाहे विदेश में हो अपने जनपद की घटना शिराजे हिन्द की एक क्लिक से तुरन्त ज्ञात हो जाती है। यह साईट की सफलता हैं कि जनपद जौनपुर से सम्बन्धित किसी भी सूचनाओ के लिए लोग इस साईट को क्लिक करते है। सूचनाओं के क्षेत्र में शिराजे हिन्द वेब साईट है जिसने जौनपुर के लोगो में विश्वास पैदा किया है कि हमें जो भी सूचनाये प्राप्त होगी वे सच्ची होगी और जानकारी से हम अनभिज्ञ नही रहेगे।
मै समस्त शिक्षको की ओर से एवं व्यक्तिगत तौर पर शिराजे हिन्द वेब साईट को उसके स्थापना दिवस एवं एक वर्ष के कार्यकाल पर बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप के टीम के द्वारा जनपदवासियांे को बिना किसी दबाव और भेदभाव के इसी प्रकार से जनपद की समस्याओं का प्रकाशन होगा और उसी अधार पर समाधान भी होगा जिससे हम सभी जनपदवासी लाभान्वित होगें। शुभ कामनाओं सहित
अरविन्द शुक्ल
संयोजक प्राथमिक शिक्षक संघ
जौनपुर
सादर प्रणाम
यह बताते हुए अत्यंत हर्ष हो रहा है कि शिरोजे हिन्द जौनपुर वेब साईट ने सफलता के साथ अपना एक वर्ष पूरा कर लिया है। जिन उद्देश्यों को लेकर शिराजे हिन्द वेब साईट ने अपनी यात्रा शुरू किया की थी आज वह अपने उद्देश्य के प्रति प्राप्ति की ओर अग्रसर दिखाई दे रही है। इसकी सफलता का पूरा श्रेय मैं राजेश श्रीवास्तव जी को देना चाहुंगा। जिन्होने अपनी कर्मठता एंव लगन से विना दबाव व विना भेदभाव के जौनपुर की घटनाओ को लोगों तक पहुंचाने का कार्य कर रहे है। निः संदेह बधाई के पात्र जिन सूचनाओं के लिए लोगों को इंतजार करना पड़ता था आज वह घर बैठे बिठाये चाहे आप देश में हो चाहे विदेश में हो अपने जनपद की घटना शिराजे हिन्द की एक क्लिक से तुरन्त ज्ञात हो जाती है। यह साईट की सफलता हैं कि जनपद जौनपुर से सम्बन्धित किसी भी सूचनाओ के लिए लोग इस साईट को क्लिक करते है। सूचनाओं के क्षेत्र में शिराजे हिन्द वेब साईट है जिसने जौनपुर के लोगो में विश्वास पैदा किया है कि हमें जो भी सूचनाये प्राप्त होगी वे सच्ची होगी और जानकारी से हम अनभिज्ञ नही रहेगे।
मै समस्त शिक्षको की ओर से एवं व्यक्तिगत तौर पर शिराजे हिन्द वेब साईट को उसके स्थापना दिवस एवं एक वर्ष के कार्यकाल पर बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि आप के टीम के द्वारा जनपदवासियांे को बिना किसी दबाव और भेदभाव के इसी प्रकार से जनपद की समस्याओं का प्रकाशन होगा और उसी अधार पर समाधान भी होगा जिससे हम सभी जनपदवासी लाभान्वित होगें। शुभ कामनाओं सहित
अरविन्द शुक्ल
संयोजक प्राथमिक शिक्षक संघ
जौनपुर