उत्तराखण्ड में मिली जीत पर कांग्रेसजनों ने मनायी खुशी

 जौनपुर। उत्तराखण्ड में हुये विधानसभा के उपचुनाव में सभी सीटों पर कांग्रेस पार्टी की जीत पर कार्यकर्ताओं ने शनिवार को खुटहन के पिलकिछा स्थित पार्टी कार्यालय पर एकत्रित होकर एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी मनायी। इस मौके पर ब्लाक अध्यक्ष राकेश मिश्र ने कहा कि अच्छे दिनों के नाम पर देश की जनता को गुमराह करने वालों की नियत के बारे में दो माह में ही लोग समझ गये। कांग्रेस भारत की आत्मा है तथा इसके कार्यकाल में हमेशा देश एवं देशवासियों का विकास हुआ है। श्री मिश्र ने भाजपा को गुमराह करने वाला दल बताते हुये कहा कि देश के मतदाता अब भाजपा के बहकावे में आने वाले नहीं हैं, क्योंकि उनके कथनी व करनी में अन्तर है। बेतहाशा बढ़ती महंगाई ने दो माह में देशवासियों की कमर तोड़ दिया है। श्री मिश्र ने पार्टीजनों को सक्रिय रूप से क्षेत्र में लग जाने के लिये प्रेरित करते हुये कहा कि जनता पुनः कांग्रेस की तरफ आशा भरी निगाहों से देख रही है। अन्त में उन्होंने कहा कि भाजपा से देश की जनता अब ऊब चुकी है तथा उत्तराखण्ड के उपचुनाव में कांगे्रस की जीत ने इसका संकेत भी दे दिया है। इस अवसर पर प्रेम लाल यादव, पवन शर्मा, बबलू पाण्डेय, बड़कऊ उपाध्याय, प्रिंस उपाध्याय, परवेज अहमद, श्रीनाथ यादव, देवेश उपाध्याय, विजय उपाध्याय, डा. राजेन्द्र प्रसाद यादव, भारत लाल यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Related

खबरें 2442361980290161220

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item