यमदग्निपुरम् के राजेश श्रीवास्तव बने ‘सोशल मीडिया’ के बेताज बादशाह

रामजी जायसवाल 
    यह अलग बात है कि रेडियो से शुरू होने वाली पत्रकारिता आज परिवर्तित होकर प्रिण्ट व इलेक्ट्रानिक मीडिया के रूप में चहुंओर अपना साम्राज्य कायम कर ली है लेकिन अगर यहां ‘सोशल मीडिया’ की बात की जाय तो इसमें एकदम अतिश्योक्ति नहीं होगी, क्योंकि वर्तमान में कहीं भी देखा जा सकता है कि देश का हर चैथा व्यक्ति ‘सोशल मीडिया’ से जुड़ा हुआ है। ‘सोशल मीडिया’ का ही कारण रहा कि गत दिवस एक छोटे से प्रदेश का मुख्यमंत्री आज देश का कमान संभाल लिया है। यहां इन सब बातों को कहने का मतलब यह है कि शिराज-ए-हिन्द जौनपुर की सरजमीं से दो दशक से भी अधिक समय से पूर्व इलेक्ट्रानिक मीडिया से पत्रकारिता शुरू करने वाले राजेश श्रीवास्तव तमाम झंझावतों को झेलते और प्रिण्ट/इलेक्ट्रानिक मीडिया के कंधों पर सवार होकर अपना सफर करते हुये आज ‘सोशल मीडिया’ के बेताज बादशाह बन गये हैं। ऋषि-मुनियों के समय में ‘यमदग्निपुरम्’ एवं मुगल शासन में ‘शिराज-ए-हिन्द’ जौनपुर नाम से अभिभूत श्री श्रीवास्तव ने अपने एक सहयोगी की मदद से एक वेबसाइट बनवाया जिसका नाम उन्होंने ‘शिराज-ए-हिन्द डाट काम’ रखा। ‘सिर्फ सच और कुछ नहीं’ नामक स्लोगन के साथ शुरू होने वाला यह वेबसाइट जौनपुर का पहला न्यूज वेबसाइट है। आज एक वर्ष पूर्ण करने वाला ‘शिराज-ए-हिन्द डाट काम’ जनपद सहित उत्तर प्रदेश से निकलकर देश के सभी प्रांतों से होते हुये विदेश तक में रहने वाले लोगों के लिये लोकप्रिय हो गया है। लोगों का नब्ज टटोलने पर यह बात निकलकर सामने आयी कि इस वेबसाइट के प्रेमी जब तक इसको पढ़ नहीं लेते हैं, तब तक उनकी दैनिक दिनचर्या में कुछ कमी रहती है। इस वेबसाइट से सबसे अधिक लाभ जौनपुर से निकलकर दूर रहने वाले लोगों का है जो दूर रहते हुये अपनी मिट्टी की जानकारी प्राप्त करते रहते हैं। अन्त में मैं ‘शिराज-ए-हिन्द डाट काम’ के सम्पादक राजेश श्रीवास्तव को तमाम झंझावतों को झेलते हुये एक वर्ष का कठिन सफर तय करने पर हार्दिक बधाई देने के साथ ही उन्हें साधुवाद अवश्य देना चाहूंगा, क्योंकि उन्होंने लगन के साथ मेहनत करते हुये आज लक्ष्य की प्राप्ति कर रहे हैं।
रामजी जायसवाल
सम्पादक तेजस टूडे
डायरेक्टर न्यूज न्यूज एजेंसी

Related

प्रतिभाएं 6208725647313115825

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item