ग्राम प्रधान की नियुक्ति न होने से विकास कार्य ठप
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_884.html
जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के जंघई क्षेत्र के ग्रामसभा सेमरी के प्रधान के निलम्बन के बाद प्रशासन द्वारा विकास हेतु कोई निर्णय न लिये जाने से ग्रामसभा कोई भी विकास कार्य नहीं हो पा रहा है जिससे क्षेत्रवासियों में भारी आक्रोश व्याप्त है। मालूम हो कि जिलाधिकारी द्वारा उक्त गांव के प्रधान शफीक को वित्तीय अनियमितता के कारण तत्काल प्रभाव से निलम्बित कर दिया था जिसके परिणामस्वरूप छात्रवृत्ति, मनरेगा, सड़क, खड़ंजा सहित अन्य वित्तीय कार्य रूके पड़े हैं। तत्काल सभी ग्राम पंचायत सदस्यों ने 3 सदस्यीय कमेटी का गठन करके उसकी सूची जिलाधिकारी को सौंप दिया था लेकिन आज तक जिला प्रशासन द्वारा उस कमेटी को कार्य नहीं सौंपा गया है जिसे लेकर क्षेत्रीय लोगों में भारी रोष व्याप्त है। भारतीय किसान यूनियन के जिलाध्यक्ष राजनाथ द्वारा जिला प्रशासन को 7 दिन का अल्टीमेटम दिया गया। उन्होंने कहा कि यदि 7 दिनों के अंदर उक्त गांव में कमेटी को वित्तीय अधिकार नहीं दिये गये तो संगठन आंदोलन को बाध्य होगा।