युवक ने नदी में कूदकर की जान देने की कोशिश
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_88.html
जौनपुर। खुटहन क्षेत्र के पिलकिछा गांव स्थित गोमती नदी के पुल से एक युवक आत्महत्या की नियत से शनिवार को नदी में छलांग लगा दिया। हालांकि वहां मौजूद मछुआवारों ने उसे बेचा लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार समीपवर्ती जनपद सुल्तानपुर के करौंदी कला थाना क्षेत्र के बीबीरपुर गांव निवासी दिवाकर प्रजापति 23 वर्ष घर के कलह से ऊबकर साइकिल से गोमती नदी पर बने पिलकिछा पुल के बीच पहुंचा और वहीं पर साइकिल, मोबाइल रखकर नदी में छलांग लगा दिया। हालांकि इस दौरान उसी गांव का राजेन्द्र निषाद जो नाव से मछली पकड़ रहा था, नदी में कूदे युवक को डूबने से बचा लिया। सूचना देने पर परिजन मौके पर पहुंचे और किसी तरह उसे समझा-बुझाकर वापस घर ले गये।