बदमाशों ने सराफा व्यवसायी से ढाई हजार व मोबाइल लूटा

खेतासराय(जौनपुर)।क्षेत्र के मैनुद्दीन-सफीपुर मार्ग पर बुधवार को दिन दहाड़े अपाचे बाइक सवार बदमाशों ने एक सराफा व्यवसायी को आतंकित कर उसके पास से ढाई हजार रूपये, मोबाइल और बाइक की चाभी लूटकर फरार हो गए।बदमाशों की संख्या तीन बतायी जा रही है। मौके पर पहुंची पुलिस ने नाकाबंदी कर जांच पड़ताल में जुट गयी, मगर कोई सफलता हाथ लगी। स्थानीय कस्बा के स्टेशन गली निवासी रामबचन सेठ पूर्वाह्न 11 बजे बाइक से कलापुर स्थित अपने सराफा की दुकान पर जा रहे थे। तभी सफीपुर गाँव से पहले बाइक सवार बदमाशों ने ओवरटेक कर उन्हें रोक लिया। सराफा व्यवसायी कुछ समझ पाते कि बाइक से दो बदमाशों ने उतरकर उन्हें घेर लिया। बदमाशों में से एक व्यवसायी को गोली मारने की धमकी देने लगा। दूसरा उनकी जेब से रूपये और मोबाइल निकाल लिया। जेब में कुल ढाई हजार रूपये थे। जाते-जाते बदमाश बाइक की चाभी भी लेते गये। उल्लेखनीय है कि 20 दिन पूर्व 10 जुलाई को दुकान बन्द करके घर जाते समय कस्बा निवासी किशनसोनी से बदमाशों ने इसी मार्ग पर नगदी व आभूषण की लूट की थी। इस मामले में पुलिस ने कुछ लोगों को उठाया था। जिन्हें पूछताछ करने के बाद छोड़ दिया गया था।

Related

खबरें 3071137338180740309

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item