पिटायी से घायल युवक की मौत
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_831.html
जफराबाद। बीते 7 जुलाई 2014 को ग्रामीणों की पिटायी से घायल एक मंदबुद्धि युवक की उपचार के दौरान बुधवार को मौत हो गयी। युवक के मौत के मामले में जफराबाद पुलिस ने तीन लोगों के विरूद्ध गैर इरादतन हत्या के आरोप में धारा-304 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। सभी अरोपी फरार बताये जा रहे हैं। मालूम हो कि बीते 7 जुलाई 2014 को जफराबाद थानाक्षेत्र के किर्तापुर गांव में ग्रामीणों ने गांव के ही मंदबुद्धि युवक भोला निषाद की चोर समझकर पिटायी कर घायल कर दिया था जिसका उपचार अभी तक चल रहा था। भोला मौत के मामले में जफराबाद पुलिस ने किर्तापुर गांव के ही तीन युवक रजिन्दर, नागेन्द्र व किर्ता के विरूद्ध धारा-304 के अन्र्तगत मुकदमा पंजीकृत किया है परन्तु सभी आरोपी अभी फरार हैं।