कम वसूली करने वाले अमीनों को डीएम ने दी चेतावनी
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_825.html
जौनपुर। जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने जनपद में सबसे कम वसूली करने वाले प्रत्येक तहसील के एक-एक संग्रह अमीनों को चेतावनी/आरोप पत्र/प्रतिकूल प्रविष्टि देते हुये स्पष्टीकरण मांगा गया है जिसमें सदर तहसील के उमाशंकर मिश्र द्वारा 842967 रूपये के विरूद्ध वसूली 2000 को चेतावनी, मडि़याहूं तहसील के राम प्रसाद द्वारा 531683 रूपये के विरूद्ध वसूली 2710 को चेतावनी, मछलीशहर तहसील के शत्रुघ्न द्वारा 32996395 रूपये के विरूद्ध 1846 को आरोप पत्र, शाहगंज तहसील के सुनील कुमार द्वारा 8609856 रूपये के विरूद्ध वसूली 12695 को प्रतिकूल प्रविष्टि, केराकत तहसील के राहुल द्रविण द्वारा 714190 रूपये के विरूद्ध वसूली 6959 को चेतावनी व बदलापुर तहसील के लालचन्द संग्रह अमीन द्वारा 487882 रूपये के विरूद्ध 13845 की वसूली पर स्पष्टीकरण मागा गया है। उन्होंने समस्त तहसीलों के संग्रह अमीनों को निर्देशित किया है कि सभी प्रकार की वसूली शत-प्रतिशत सुनिश्चित करें, अन्यथा उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।