शिवलिंग की स्थापना के बाद भण्डारे का हुआ आयोजन, हजारों ने ग्रहण किया प्रसाद
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_816.html
जौनपुर। नगर से सटे नवयुवक दल नैपुरवा के तत्वावधान में शिवभक्तों ने एक विशाल शोभायात्रा के रूप में शिवलिंग को भ्रमण कराने के बाद गांव में स्थित मंदिर में स्थापित कर दिया जिसके बाद विधि-विधान से पूजा-पाठ करने के बाद भण्डारे का आयोजन हुआ जहां हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसके पहले पवित्र माह सावन के तीसरे सोमवार को दल के नेतृत्व में सैकड़ों भक्तों ने शिवलिंग को एक रथ पर रखकर क्षेत्र भ्रमण कराया जिनका जगह-जगह लोगों ने स्वागत किया। गाजे-बाजे के साथ शिवभक्त जयकारा लगाते एवं नृत्य करते चल रहे थे जो मंदिर प्रांगण में पहुंचकर समाप्त हो गयी। यहां सुन्दर काण्ड के साथ वैदिक मंत्रोच्चार के बीच विधि-विधान से पूजा हुआ जहां मंदिर में स्थापित देवी/देवताओं सहित मंदिर को आकर्षक ढंग से सजाया गया था। शाम को आयोजित भण्डारे में हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रभु लाल, रविन्द्र मिश्रा, शैलेश सिंह, प्रवीण, साजन, गुल्लू यादव, वाराणसी के उद्यमी बृजेश सिंह चैहान, प्रमोद चैहान, मनोज चैहान, साहब लाल, जय प्रकाश, शिव बाबू, जय नारायण चैहान कल्लू, खतरपाल चैहान, राजनाथ चैहान, राकेश यादव, रमेश चन्द्र सहित अन्य क्षेत्रीय लोगों का सहयोग सराहनीय रहा। अन्त में आयोजन समिति के अध्यक्ष धर्मेन्द्र चैहान ‘गुड्डू’ ने सहयोगियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार जताया।