रोजेदारों पर लाठी चार्ज की निन्दा , दोषियों पर हो सख्त कार्यवाही : मौलाना सफदर

जौनपुर । उत्तर प्रदेश की राजधानी में वक्फ सम्पत्तियों की बरबादी और प्रदेश सरकार की खामोशी के विरोध में आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद के शान्ति प्रर्दशन पर की गयी रोजेदारो पर लाठी चार्ज के विरोध में नगर के जामिया इमाम जफर सादिक के सभागार में एक जलसा धर्मगुरु मौलाना सफदर हुसैन जैदी की अध्यक्षता में आयोजित हुआ । जिसमे लखनऊ की घटना की निन्दा की गई। वहीं मुख्यमंत्री से रोजेदारो पर लाठी चार्ज करने वाले पुलिस कर्मियों को बर्खास्त करने की मांग की गई।
इस मौके पर मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने कहा की जुल्म और जालिम की हम निन्दा करते है और प्रदेश सरकार से मांग करते है कि जालिम पुलिस कर्मियों को तत्काल बर्खास्त करे । वहीं आफताबे शरीयत मौलाना कल्बे जवाद साहब की जितनी भी मांग है वक्फ के सिलसिले में वह मांग सरकार माने नहीं तो यह विरोध अब शहर-शहर, कस्बों-कस्बों, गांव-गांव में होंगे ।
मौलाना ने कहा की रोजेदार पर लखनऊ में पुलिस ने लाठी जार्च कर अच्छा नहीं किया। हम वक्फ जायदाद बचाने के लिए अपनी कुर्बानी भी दे देंगे। अरबों की वक्फ सम्पत्ति बर्बाद हो गयी अब जब इस पर आवाज उठाई जाती है तो लाठी से पीटा जाता है। यह जुल्म अब नहीं चलेगा।
मौलाना सफदर हुसैन जैदी ने मांग किया की लाठी चार्ज में अपनी जान देकर शहीद हुए कर्रार मेहदी के परिजनों को 25 लाख रूपए का मुआवजा दिया जाये । साथ ही घायलों को 10 -10 लाख रूपए मुआवजा दिया जाये ।
 बैठक में सबसे पहले शहीद कर्रार मेहदी की आत्मा की शांति के लिए सुरे फातिहा पढ़ा गया । इस मौके मौलाना रजा अब्बास , मौलाना तनवीर खां , मौलाना बाकिर रजा खां , मौलाना फजले मुमताज , मौलाना आसिफ , मौलाना अहमद अब्बास , मौलाना शबीब , मौलाना जफर खां , मौलाना कैसर अब्बास , मौलाना दिलशाद खां आदि के साथ भरी संख्या में लोग मौजूद रहे ।

Related

खबरें 3995108497811187070

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item