समस्याओं को लेकर किसानों की पंचायत
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_79.html
जौनपुर : किसानों की समस्याओं को लेकर भारतीय किसान यूनियन ने शनिवार को
जिला मुख्यालय पर विशाल पंचायत आयोजित की। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने
मुख्यमंत्री को प्रेषित 11 सूत्रीय मांगपत्र का ज्ञापन जिलाधिकारी सुहास
एलवाई को सौंपा गया।
जिलाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि कृषि को उद्योग का दर्जा दिया जाए। कृषि उत्पादों को भाव व स्वामीनाथन की अध्यक्षता में गठित किसान उद्योग रिपोर्ट के अनुसार मूल्य सूचक व महंगाई को देखते हुए लागत मूल्य में 50 फीसद जोड़ते हुए व कृषि भूमि के किराए की राशि तय की जाए। जिले के जर्जर विद्युत तार व खंभों को अतिशीघ्र बदला जाए। जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए कृषि रक्षा दल गठित करते हुए आवश्यक कानून बनाया जाए जिससे किसानों के मेहनत की फसल बच सकें। मनरेगा में 60 फीसद मजदूर कृषि कार्यो में लगाए जाए ताकि उन्हें सौ दिन के बजाए पूरे वर्ष रोजगार मिल सके। बीपीएल का कोटा बढ़ाया जाए। एक हेक्टेयर तक के किसानों को बीपीएल श्रेणी में रखा जाए। जिले भर में शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए एपीएल खाद्यान्न की उच्च जांच कराई जाए। 60 वर्ष से ऊपर के किसानों को एक हजार रुपये पेंशन दिया जाए। जनपद के पशुओं का टीकाकरण कराने की सुरक्षित व्यवस्था हो।
इस मौके संजय शुक्ला, बृजमोहन, राजेंद्र सिंह, बाबूराम, डा.सत्यनारायण पाल, संतराज बिंद, जितेंद्र प्रजापति, रामनाथ, मिठाई गौतम, जगन्नाथ विश्वकर्मा, डा.धीरेंद्र, लालजी मौर्य आदि मौजूद रहे।
जिलाध्यक्ष अमरनाथ यादव ने कहा कि कृषि को उद्योग का दर्जा दिया जाए। कृषि उत्पादों को भाव व स्वामीनाथन की अध्यक्षता में गठित किसान उद्योग रिपोर्ट के अनुसार मूल्य सूचक व महंगाई को देखते हुए लागत मूल्य में 50 फीसद जोड़ते हुए व कृषि भूमि के किराए की राशि तय की जाए। जिले के जर्जर विद्युत तार व खंभों को अतिशीघ्र बदला जाए। जंगली जानवरों से फसलों की सुरक्षा के लिए कृषि रक्षा दल गठित करते हुए आवश्यक कानून बनाया जाए जिससे किसानों के मेहनत की फसल बच सकें। मनरेगा में 60 फीसद मजदूर कृषि कार्यो में लगाए जाए ताकि उन्हें सौ दिन के बजाए पूरे वर्ष रोजगार मिल सके। बीपीएल का कोटा बढ़ाया जाए। एक हेक्टेयर तक के किसानों को बीपीएल श्रेणी में रखा जाए। जिले भर में शासन द्वारा उपलब्ध कराए गए एपीएल खाद्यान्न की उच्च जांच कराई जाए। 60 वर्ष से ऊपर के किसानों को एक हजार रुपये पेंशन दिया जाए। जनपद के पशुओं का टीकाकरण कराने की सुरक्षित व्यवस्था हो।
इस मौके संजय शुक्ला, बृजमोहन, राजेंद्र सिंह, बाबूराम, डा.सत्यनारायण पाल, संतराज बिंद, जितेंद्र प्रजापति, रामनाथ, मिठाई गौतम, जगन्नाथ विश्वकर्मा, डा.धीरेंद्र, लालजी मौर्य आदि मौजूद रहे।