
जौनपुर। बजरंग इण्टरमीडिएट कालेज घनश्यामपुर के मेधावी छात्र आंशू मिश्रा निवासी जगजीवन पट्टी विकास क्षेत्र बदलापुर को सोमवार को प्रधानाचार्य विनोद तिवारी ने जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से प्राप्त 5 हजार रूपये का चेक प्रदान कर सम्मानित किया। मालूम हो कि उक्त छात्र विद्यालय का 11वीं कक्षा का विज्ञान वर्ग का है। उसकी इस सफलता से विद्यालय परिवार की तरफ से सम्मानित करके उसके उज्ज्वल भविष्य भविष्य की कामना किया। साथ ही अन्य छात्र/छात्राओं को इससे प्रेरणा लेकर लगन से पढ़ाई करने का सुझाव दिया गया। इस अवसर पर कमला प्रसाद तिवारी, अवधेश मिश्र, शशिभूषण, राघवेन्द्र प्रताप, अजीत प्रताप सिंह सहित अन्य शिक्षक आदि भी उपस्थित रहे।