एनसीसी के प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों को दी गयी अग्निशमन की जानकारी
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_737.html
जौनपुर। 98 यूपी बटालियन के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर के अन्तर्गत बुधवार को नगर के टीडीपीजी कालेज में स्थित एनसीसी परेड ग्राउण्ड पर जिला अग्निशमन अधिकारी इंसपेक्टर चन्द्रशेखर शर्मा के नेतृत्व में उनकी 10 सदस्यीय टीम ने अग्निशमन करने का जीवंत प्रदर्शन किया। शिविर में कर्नल ओपी मिश्र की हमेशा यह कोशिश रही कि शिविर में बच्चों को शिक्षा के लिये कुछ नया प्रदर्शन किया जाय जिससे उनके उचित मार्गदर्शन हो एवं उनका व्यक्तित्व का सुचारू रूप से विकास हो सके। इस मौके पर अग्निशमन अधिकारी श्री शर्मा ने कैडेटों को आग लगने के कारण, आग के प्रकार एवं उन्हें बुझाने के तरीकों को उपकरण के साथ समझाया तथा इसके अलावा उनसे आग से सम्बन्धित प्रश्न भी पूछा। इस दौरान एनसीसी के परेड ग्राउण्ड पर आग लगाकर एवं एनसीसी के रक्षाकर्मियों द्वारा स्मोक कैण्डल जलाकर आग लगने का आभास कराया। अन्त में आसमान में अपने फायर गाड़ी से पाइप द्वारा पानी बरसाकर सबको अभिभूत कर दिया गया। फायर शमन दस्ते में अशोक सिंह, दिवाकर मौर्य, शोभनाथ यादव, मानसिंह यादव, रामकांत सिंह, रामकृष्ण सिंह, रामराज, रामशिव यादव, जय प्रकाश सिंह आदि शामिल रहे। इस अवसर पर कैम्प कमाण्डेंट कर्नल ओपी मिश्र के अलावा कैप्टन आरपी सिंह, चीफ आफिसर प्रभाकर मिश्र, थर्ड आफिसर वीके सिंह, सेकेण्ड आफिसर एसपी सिंह, सूबेदार मेजर डीएस सिकरवार, नायब सूबेदार केआर शौकी, पीआई स्टाफ के अलावा तमाम कैडेट आदि उपस्थित रहे।