जन्नत से आया था इमाम हसन व हुसैन का ईद कपड़ा-मौलाना तनवीर

जौनपुर। शिया पंजतनी कमेटी द्वारा रविवार को जमीने मुबारक कदम रसूल छोटी लाइन इमामबाडे़ में (भण्डारी स्टेशन) मजलिस व रोजा इफ्तार सम्पन्न हुआ। मजलिस को खेताब फरमाते हुए मौलाना तनवीर अहमद ने कहा कि रमजान का मुबारक महीना हमसे रुखसत हो रहा है और अल्लाह द्वारा ईद के रुप में सबसे बड़ा तोहफा हम लोगों को मिल रहा है। हजरत मोहम्मद साहब के नवासे हजरत इमाम हसन व हुसैन का कपड़ा खुदा के हुक्म से जन्नत के दर्जी ने खुद अपने हाथों से बना कर जीबरील के हाथों भिजवाया था। इसी से आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ईद में नयें कपड़ो को पहनने का कितना महत्व है।  मजलिस के बाद नमाज व जमात अदा करायी गयी।
    इस मौके पर मौलाना कैफी रिजवीं, एजाज हुसैन, आरिफ हुसैनी, मोहम्मद अब्बास, शमशीर हसन प्रबन्धक मीना रिजवी कालेज, डा0 कमर अब्बास, मुस्तफा शमसी,  सकीना बीबी, फैसल हसन तबरेज, मो0 आजम खान, हैदर मेंहदी, मोहम्मद हैदर सहित अन्य लोग मौजूद रहे। आभार शाहिद मेंहदी व हसनैन कमर दीपू ने किया।

Related

खबरें 1876106617235812091

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item