संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में कैडेटों ने सीखीं तमाम विधाएं

 जौनपुर। नगर के टीडीपीजी कालेज के प्रांगण में 98 यूपी बटालियन द्वारा संचालित संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में गुरूवार को कैडेटों को ड्रिल, शस्त्र, फायरिंग, मानचित्र अध्ययन, स्वास्थ्य, सफाई, सेना से जुड़ी गतिविधियों के बारे में प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बता दें कि गत वर्ष से एनसीसी ने कैडेटों के लिये राष्ट्रीय खेलों का आयोजन शुरू किया जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन करके कैडेट अपने कैरियर को राष्ट्रीय स्तर पर ले जा सकते हैं। इसी खेल की तैयारी 98 यूपी बटालियन के संयुक्त प्रशिक्षण शिविर में चल रहा है जहां कैडेटों को ऊंची व लम्बी छलांग, 400 व 800 मीटर का रिले दौड़ का अभ्यास कराया जा रहा है। शिविर में खेल प्रतियोगिता में ब्यायज कैडेट के लिये वालीबाल, बाधा दौड़, ऊंची कूद, लम्बी कूद, 400 व 800 मीटर की दौड़ प्रमुख है जबकि गल्र्स कैडेट के लिये खो-खो व बाधा दौड़ के साथ वालीबाल टीम का प्रतिस्पर्धा होना तय है। इस अवसर पर कैम्प कमाण्डेंट कर्नल ओपी मिश्र के अलावा कैम्प एडजुटेंट मेजर पीपी सिंह, कैप्टन आरपी सिंह, चीफ आफिसर प्रभाकर मिश्र के साथ सूबेदार मेजर डीएस सिकरवार, नायब सूबेदार केआर शौकी, रक्षाकर्मी सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Related

खबरें 2642921342065311392

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item