लायंस , लायनेस क्लब की नयी टीम ने ली पद एवं गोपनीयता की शपथ

 जौनपुर। लायंस क्लब जौनपुर का 30वां पदग्रहण समारोह बीती रात सम्पन्न हुआ जहां नवनिर्वाचित अध्यक्ष सै. मो. मुस्तफा व लायनेस अध्यक्ष मिदहत फात्मा सहित उनकी कार्यकारिणी को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलायी गयी। इसके पहले मुख्य अतिथि डा. जगदीश गुलाटी इण्टरनेशनल डायरेक्टर ने दीप प्रज्ज्वलित करके कार्यक्रम शुरू किया जिसके बाद कविता वर्मा ने ध्वज वंदना पढ़ी। तत्पश्चात् निवर्तमान अध्यक्ष डा. क्षितिज शर्मा ने अतिथियों स्वागत किया तो डा. राजश्री नायर ने पिछले वर्ष के सेवा कार्यों की रिपोर्ट प्रस्तुत किया। इस मौके पर डिस्ट्रिक गर्वनर डा. आनन्द श्रीवास्तव ने लायंस/लायनेस क्लब के अध्यक्ष क्रमशः सै. मोहम्मद मुस्तफा व मिदहत फात्मा, उपाध्यक्ष मदन गोपाल गुप्ता, संजय श्रीवास्तव, अशोक मौर्य, हेमा श्रीवास्तव, सचिव राधेरमण जायसवाल, सोनी जायसवाल, कोषाध्यक्ष डा. सौरभ उपाध्याय, डा. मानसी उपाध्याय, पीआरओ अश्वनी बैंकर, सोभना बैंकर, सह सचिव रविन्द्र प्रताप सिंह, उर्मिला सिंह, सह कोषाध्यक्ष राकेश जायसवाल, मजू जायसवाल, टेल ट्वििस्टर रामकुमार साहू, गायत्री देवी, लायन टेमर मनीष सेठ, निदेशक रवि श्रीवास्तव, सुनील त्यागी, सुधा रानी, संगीता गुप्ता, पूनम त्यागी को शपथ दिलाया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री गुलाटी सहित स्टालेशन चेयरमैन दिनेश टण्डन सहित अन्य वक्ताओं ने अपना विचार व्यक्त किया। समारोह का संचालन ज्योति कपूर एवं अतिथियों का स्वागत शकील अहमद ने किया। इस अवसर पर नये सदस्य डा. संजीव पाण्डेय, डा. संजय वर्मा, उषा रस्तोगी, डा. राजश्री नायर, माया टण्डन, मधु चतुर्वेदी सहित सोमेश्वर केसरवानी, महेन्द्र नाथ सेठ, अरूण त्रिपाठी, डा. एनके सिन्हा, डा. अमित पाण्डेय, संदीप गुप्ता, शिवानन्द अग्रहरि, किरन श्रीवास्तव, गोपी चन्द्र साहू, विक्रम गुप्ता सहित अन्य उपस्थित रहे।

Related

खबरें 8823215505904156283

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item