हाथी-घोड़ों संग कांवरियों का जत्था रवाना
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_673.html
जौनपुर : श्रावण मास में जहां शिव मंदिरों में जलाभिषेक को श्रद्धालुओं
की भीड़ उमड़ रही है। वहीं जगह-जगह से कांवरियों के जत्थे की रवानगी जारी है।
खुटहन क्षेत्र के दर्जनों गांवों से बड़ी तादात में में कांवरिए रविवार को
हाथी घोड़ा व गाजे-बाजे के साथ गोमती का पवित्र जल लेकर बेलवाई स्थिति शिव
मंदिर में जलाभिषेक हेतु रवाना हुए। कांवरिया के बोलबम के जयघोष से पूरा
क्षेत्र दिन भर गुंजयमान रहा।
क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव से निकला यह जत्था भक्ति गीतों के साथ जलाभिषेक करने रवाना हुआ।
मंड़ियाहूं क्षेत्र के मलिकानपुर गांव से लगभग दो दर्जन शिवभक्त कांवर लेकर जल लाने हेतु विंन्ध्याचल को रवाना हुए। सिंगरामऊ क्षेत्र के लालगंज से जलभरकर दर्जन भर बाल कांवरियों ने बाबा धाम गूदरनाथ पर जलाभिषेक किया। बाल कांवरियों में मुन्ना बरनवाल, तन्मय, रतन, प्रिंस, शुभम, गौरव शुक्ला, आदर्श, शिवम, नंदू, सत्यम आदि शामिल रहे।
इसी प्रकार संगम तट से जल भरकर बाइक सवार तीन दर्जन कांवरियों ने बाबा धाम में जलाभिषेक किया।
सिरकोनी क्षेत्र के सई-गोमती नदी तट पर राजेपुर में ऐतिहासिक रामेश्वरम मंदिर में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है। रात में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को यहां प्रकाश की समुचित व्यवस्था न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
क्षेत्र के शहाबुद्दीनपुर गांव से निकला यह जत्था भक्ति गीतों के साथ जलाभिषेक करने रवाना हुआ।
मंड़ियाहूं क्षेत्र के मलिकानपुर गांव से लगभग दो दर्जन शिवभक्त कांवर लेकर जल लाने हेतु विंन्ध्याचल को रवाना हुए। सिंगरामऊ क्षेत्र के लालगंज से जलभरकर दर्जन भर बाल कांवरियों ने बाबा धाम गूदरनाथ पर जलाभिषेक किया। बाल कांवरियों में मुन्ना बरनवाल, तन्मय, रतन, प्रिंस, शुभम, गौरव शुक्ला, आदर्श, शिवम, नंदू, सत्यम आदि शामिल रहे।
इसी प्रकार संगम तट से जल भरकर बाइक सवार तीन दर्जन कांवरियों ने बाबा धाम में जलाभिषेक किया।
सिरकोनी क्षेत्र के सई-गोमती नदी तट पर राजेपुर में ऐतिहासिक रामेश्वरम मंदिर में शिवभक्तों का तांता लगा हुआ है। रात में पहुंच रहे श्रद्धालुओं को यहां प्रकाश की समुचित व्यवस्था न होने से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।