बाहर की दवाये न लिखे डाक्टर : डीएम

 जौनपुर। आज अपरान्ह 3.00 बजे जिलाधिकारी सुहास एल0वाई की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक सम्पन्न हुई जिसमे जनसंख्या स्थिरता पखवारा 11 जुलाई से 24 जुलाई के उपलव्धि की समीक्षा की गई जिसमे नसबन्दी 154,कापर टी 847,कन्डोम 509,ओरलपिल्स 276,लाभार्थी लाभान्वित हुए । सघन दस्त नियंत्रण पखवारा 28 जुलाई से 08 अगस्त तक मनाया जा रहा है ।  जिसमे आशाओं द्वारा 0 से 05 वर्ष तक के बच्चों को दस्त प्रबन्धन हेतु ओ0आर0एस0 तथा जिंक टैबलेट का वितरण किया जा रहा है तथा सभी स्वास्थ्य इकाइयों पर ओ0आर0एस0 ,जिंक टैबलेट प्र्याप्म मात्रा में उपलव्ध है । आशाओं के यूनीफार्म के लिए प्रति आशा 500 के हिसाब से कुल रु0 1938500/- का आवंटन किया गया है जो आशाओं के यूनीफार्म क्रय के पश्चात् बिल देने के बाद आशाओं के खाते में धनराशि हस्तानातरित कर दी जायेगी । राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अन्तर्गत वर्तमान वित्तीय वर्ष हेतु जिले के लिए कुल 75 करोड. 83 लाख 4 हजार की मांग विभिन्न ग्रामीण तथा शहरी स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों के लिए की गई है ।
          जिलाधिकारी ने समस्त अपर/उप मुख्य चिकित्साधिकारियों को निर्देर्षित किया कि समस्त इकाइयों पर यह सुनिश्चित कराया जाय कि इकाइ से बाहर की दवायें नही लिखी जा रही है । इस अवसर पर सी0एम0ओ0 डा0 पी0एन0 रावत ,डी0पी0एम0 सत्यव्रत त्रिपाठी ,ए0सी0एम0ओ0 डा0 एस0 पी0 सिंह,डा0 आई एम0 तिवारी, सी0एम0एस0 पुरुष भाष्कर राय, सी0एम0एस0 महिला डा0 रीता दूबे,सहित अन्य डाक्अरगण भी उपस्थित रहे
    

Related

खबरें 2549084699357904732

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item