योजना समिति की बैठक चार अगस्त को
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_644.html
जौनपुर। मुख्य विकास अधिकारी पी0सी0 श्रीवास्तव ने बताया कि जिला योजना समिति जौनपुर की एक महत्वपूर्ण बैठक 4 अगस्त 2014 को पूर्वान्ह 11 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंत्री बेसिक शिक्षा विभाग उ0प्र0/प्रभारी मंत्री जनपद-जौनपुर राम गोविन्द चैधरी की अध्यक्षता में आहूत की गयी है। बैठक में जनपद की जिला योजना वर्ष 2014-15 की संरचना तथा पिछड़ा क्षेत्र अनुदान निधि वर्ष 2014-15 की कार्ययोजना को अन्तिम रूप प्रदान करते हुए उसका अनुमोदन किया जायेगा। इस बैठक में समस्त मा0 जनप्रतिनिधिगण यथा अध्यक्ष जिला पंचायत,सांसद, विधायक, विधान परिषद सदस्य, समस्त जिला योजना समिति के सदस्यों तथा जिला स्तरीय अधिकारियों को समय से स्वयं उपस्थित होकर भाग लेना है।