तालिम से ही होगा समाज का उत्थान :शारदा चौधरी
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_64.html
जौनपुर । कनौजिया हीतकारी समाज की एक बैठक जिलाध्यक्ष सुभाष कनौजिया की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि समाज के मेधावी छात्र छात्राओं को सम्मानित किया जायेगा। इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा दिनेश चैधरी नें चैकियां धाम में एक शौचालय का शिलान्यास किया।
कनौजिया हीतकारी समाज की एक आवश्यक बैठक चौकिया धाम स्थित धोबी समाज की धर्मशाला में आयोजित की गयी। बैठक में समाज के उत्थान, शैक्षणिक और बौध्दिक स्तर को बढ़ाने साथ ही राजनीत में भागीदारी पर गहन मथन किया गया। बैठक में संरक्षक दिनेश चौधरी नें कहा कि आज हमारा समाज अशिक्षा के कारण पिछड़ा हुआ है ऐसे में हम लोगों पहले बच्चों को अच्छी तालिम देना बहुत जरूर है। इसके लिए चाहे मुझे एक टाईम खाना मिले या न मिले लेकिन बच्चों शिक्षित करना बहुत जरूरी है। वही जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा दिनेश चौधरी नें भी शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि हमारे समाज के लोगो अब लड़की हो या लड़का सभी को शिक्षा देना बहुत जरूरी है। बैठक में सभी ने एक मत होकर कहा कि इस बार हाई स्कूल में 70 प्रतिशत और इण्टर में 60 फीसदी अंक पाने वाले सभी छात्र छात्राओं को 12 अक्टुबर को सम्मानित किया जायेगा।
बैठक के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने चैकिया धाम में स्थित धोबी धर्मशाला में शौचालय की अधार शिला रखी।
इस मौके पर महामंत्री अमृत लाल फुर्ती लाल पिन्टू धर्मपाल कनौजिया एमपी कनौजिया विनोद कुमार नन्हे लाल कनौजिया मौजूद रहे। यह जानकारी कनौजिया हीतकारी समाज के मीडिया प्रभारी आरडी चैधरी ने दिया है।
कनौजिया हीतकारी समाज की एक आवश्यक बैठक चौकिया धाम स्थित धोबी समाज की धर्मशाला में आयोजित की गयी। बैठक में समाज के उत्थान, शैक्षणिक और बौध्दिक स्तर को बढ़ाने साथ ही राजनीत में भागीदारी पर गहन मथन किया गया। बैठक में संरक्षक दिनेश चौधरी नें कहा कि आज हमारा समाज अशिक्षा के कारण पिछड़ा हुआ है ऐसे में हम लोगों पहले बच्चों को अच्छी तालिम देना बहुत जरूर है। इसके लिए चाहे मुझे एक टाईम खाना मिले या न मिले लेकिन बच्चों शिक्षित करना बहुत जरूरी है। वही जिला पंचायत अध्यक्ष शारदा दिनेश चौधरी नें भी शिक्षा पर बल देते हुए कहा कि हमारे समाज के लोगो अब लड़की हो या लड़का सभी को शिक्षा देना बहुत जरूरी है। बैठक में सभी ने एक मत होकर कहा कि इस बार हाई स्कूल में 70 प्रतिशत और इण्टर में 60 फीसदी अंक पाने वाले सभी छात्र छात्राओं को 12 अक्टुबर को सम्मानित किया जायेगा।
बैठक के बाद जिला पंचायत अध्यक्ष ने चैकिया धाम में स्थित धोबी धर्मशाला में शौचालय की अधार शिला रखी।
इस मौके पर महामंत्री अमृत लाल फुर्ती लाल पिन्टू धर्मपाल कनौजिया एमपी कनौजिया विनोद कुमार नन्हे लाल कनौजिया मौजूद रहे। यह जानकारी कनौजिया हीतकारी समाज के मीडिया प्रभारी आरडी चैधरी ने दिया है।