
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक पवन कुमार के दिशा निर्देशन में शनिवार को क्षेत्राधिकारी नगर सर्वजीत शाही ने शहर कोतवाली परिसर में नगर के सर्राफा व्यवसाइयों के साथ बैठक किया। इस मौके पर वायलेस सेट के माध्यम से आरक्षी अधीक्षक श्री कुमार ने व्यवसाइयों से कहा कि अपने प्रतिष्ठान से कहीं भी सोना आदि ले जाते समय दो-चार की संख्या में जायं तथा निजी वाहन का प्रयोग न करके पड़ावों पर चलने वाले वाहनों का प्रयोग करंे जिससे आपके साथ की संख्या अधिक रहेगी। इतना ही नहीं, अपने स्थानीय पुलिस को भी सूचना दे सकते हैं जिससे उसकी पैनी निगाह आप पर रहेगी। इसी क्रम में क्षेत्राधिकारी श्री शाही ने कहा कि दुकानदारों से कहा कि वह अपने प्रतिष्ठान सहित आस-पास सीसी कैमरा अवश्य लगवायें। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति को देखने पर तत्काल सूचना पुलिस को दें। अपरिचित व्यक्ति से सोना, चांदी आदि एकदम न खरीदें, क्योंकि वह चोरी, लूट आदि का हो सकता है जो आपके लिये नुकसानदायक हो सकता है। इस अवसर पर थानाध्यक्ष लाइन बाजार सत्येन्द्र तिवारी, चैकी प्रभारी राज कालेज वीरपाल सिंह तोमर, भण्डारी राकेश सिंह, शकरमण्डी हंसराज यादव के अलावा व्यवसायी अजीत सेठ, विनीत सेठ, बंशीधर सेठ, मधुसूदन बैंकर, रविन्द्र बैंकर, सूरज साहू, विनय सेठ सहित सैकड़ों व्यवसायी मौजूद रहे। अन्त में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभूषण सिंह ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार जताते हुये सहयोग की अपील किया।