सिद्दीकपुर से बाबा धाम के लिये रवाना हुआ भक्तो का जत्था
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_619.html
जौनपुर। हिन्दू धर्म के पवित्र माह सावन में जलाभिषेक करने के लिये बाबा बैजनाथ धाम जाने वालों का क्रम निरन्तर जारी है जिसके क्रम में सिद्दीकपुर से शिवभक्तों का विशाल जत्था मंगलवार को बाबा धाम के लिये रवाना हुआ। इसके पहले सभी भक्त गांव के मंदिर पर एकत्रित हुये जहां से एक शोभायात्रा के रूप में सभी भक्त कांवरिये लेकर चले। इस मौके पर समाजसेवी चन्द्रशेखर निषाद ‘बबलू’ ने बताया कि भक्तांे का जत्था बाबा धाम पहुंचकर जलाभिषेक करने के बाद वापस आने पर मारकण्डेय महादेव जायेगा। श्री बबलू ने बताया कि आज जाने वाले जत्थे की वापसी आगामी 6 अगस्त को होगी। जत्थे में शामिल होने वाले भक्तों में जोगेन्द्र गुप्ता, अभिमन्यु सिंह, नन्द किशोर निषाद, रोहन सिंह, चंदन सिंह, राजीव सिंह, रंजीत, सतीश सहित अन्य प्रमुख रहे। इस दौरान एक छोटा सा बालक भी केसरिया वस्त्र धारण करके अपने कंधे पर कांवर लेकर गया जो आकर्षक का केन्द्र बना रहा।