मूलभूत समस्याएं व अपराध के खिलाफ आगे आये भाजपाजन

 जौनपुर। बिजली, पानी, स्वास्थ्य, खाद, बीज, सड़कों की दुर्दशा, सामान्य लोगों का शोषण, भय, भूख, भ्रष्टाचार, अनाचार, बलात्कार, छिनैती के विरोध में भाजपा किसान मोर्चा का एक प्रतिनिधिमण्डल जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपा। महामहिम राज्यपाल के नाम सम्बोधित ज्ञापन के माध्यम से प्रतिनिधिमण्डल ने कहा कि बिजली पूरे जनपद में दो-चार घण्टे आती है तथा कब आती है और कब चली जाती है, इसको जनपद में बताने वाला कोई नहीं है। इसको सुधार करते हुये किसानों को 18 घण्टे बिजली आपूर्ति की जाय। नहरों में पानी काफी कम छोड़ा गया है, वह भी एक माह विलम्ब से है जिससे किसान परेशान हैं। अस्पताल के मरीजों को दवा बाजार से खरीदना पड़ रहा है तथा कोई भी वैक्सीन नहीं है जबकि टीकाकरण में जबर्दस्त धांधली किया जा रहा है। किसानों को खाद-बीज पूर्ण रूप से नहीं मिल पा रहा है तथा यदि कहीं गोदाम पर है तो बिचैलिये उस किसान के धन का दोहन करके अधिक पैसा ले रहे हैं। जनपद में अभी तक मानक के अनुरूप वर्षा नहीं हुई है। ऐसी स्थिति में जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करके किसानों की क्षति को तत्काल दिलाया जाय। हत्या, बलात्कार, छिनैती एवं अराजकता पर अविलम्ब अंकुश लगाया जाय। दंगा प्रभावित जिलों में तुष्टीकरण नीतिबंद कर प्रभावित लोगों को बिना किसी भेदभाव के आर्थिक मदद व सुरक्षा दिया जाय। जनपद को सभी ग्रामीण सड़कें ध्वस्त हो चुकी हैं जिन्हें चलने योग्य अविलम्ब बनवाया जाय। जनहि में प्रदेश की भ्रष्ट व जनविरोधी सरकार को बर्खास्त किया जाय। प्रतिनिधिमण्डल में जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह, सरदार सिंह, संतोष आर्य, मनीष सेठी शामिल रहे।

Related

खबरें 1011566988488835388

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item