
जौनपुर। एनसीसी वाराणसी ग्रुप के कमाण्डर कैप्टन एके मिश्र ने शनिवार को 98 यूपी बटालियन के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर-314 का औपचारिक निरीक्षण किया जहां सबसे पहले एनसीसी कैडेटों ने उन्हें गार्ड आफ आनर की सलामी दिया। तत्पश्चात् कैम्प कमाण्डेंट कर्नल ओपी मिश्र ने कैम्प के संचालन, प्रशिक्षण सहित विशेष आयोजनों के बारे में ग्रुप कमाण्डर को विस्तार से बताया जिसके बाद श्री मिश्र ने एनसीसी कैडेटों से व्यक्तिगत वार्तालाप किया। इस मौके पर ग्रुप कैप्टन श्री मिश्र ने कहा कि कैडेट समाज की धरोहर है और इनकी पहचान समाज में अलग से होनी चाहिये। ग्रुप कमाण्डर ने कैडेटों के रहने, प्रशिक्षण, जलपान, भोजन सहित अन्य पहलुओं की जानकारी प्राप्त करने के बाद गहनता से प्रत्येक चीज का निरीक्षण किया। शिविर के अनुशासन व संचालन की व्यवस्था मेजर पीपी सिंह के जिम्मे है जहां प्रशिक्षण कैम्प कैप्टन आरपी सिंह व सूबेदार मेजर डीएस सिकरवार की देख-रेख में सम्पन्न हो रहा है। इस अवसर पर प्रशिक्षण अधिकारी कर्नल सतवीर सिंह, डिप्टी कैम्प कमाण्डेंट ले. कर्नल संदीप क्षेत्री, सूबेदार टीबी थापा के अलावा अन्य प्रशिक्षण कर्मी मौजूद रहे।