अपना दल कार्यकर्ताओं ने निकाला जुलूस

 जौनपुर : अपना दल कार्यकर्ताओं ने शनिवार को जिला मुख्यालय पर आरक्षण के जनक छत्रपति साहू महराज की जयंती मनाई। इस दौरान पूरे नगर में कार्यकर्ताओं ने जुलूस निकालकर पांच सूत्रीय मांगों के संबंध में राज्यपाल को प्रेषित ज्ञापन जिलाधिकारी को सौंपा।
मुख्य अतिथि प्रदेश सचिव महेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि छत्रपति साहू महराज सामाजिक न्याय की बराबरी व समान भागीदारी के लिए अपने राज्य कोल्हापुर में 50 फीसद का आरक्षण देकर एक अभूतपूर्व व्यवस्था परिवर्तन किया था। जिनके नक्शे कदम पर चलकर देश में आरक्षण की व्यवस्था लागू की गई थी। सही मायने में बिना आरक्षण के सामाजिक न्याय की बराबरी व अच्छे दिन की परिकल्पना नहीं की जा सकती।
जिलाध्यक्ष शिवनायक पटेल ने कहा कि छत्रपति साहू महराज का आंदोलन था जिसकी जितनी संख्या भारी उतनी हिस्सेदारी, जिसकी जितनी हिस्सेदारी उसकी उतनी जिम्मेदारी। जब तक उनके विचार पूरे देश में लागू नहीं होंगे तब तक अच्छे दिन नहीं आ सकते।
इस मौके पर जगदीश सिंह पटेल, गोकरण पटेल, राजनाथ पटेल, राजमणि पटेल, रणबहादुर यादव, डा.सुशील कुमार पटेल, रामसिंगार पटेल, अनिल पटेल, संजित पटेल, रणबहादुर यादव आदि मौजूद रहे। संचालन युवा जिलाध्यक्ष सुनील पटेल ने किया।

Related

खबरें 5623334403849363623

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item