पत्रकारों का गिरता बौद्धिक स्तर
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_576.html
भारतीय मीडिया में आज बहुत तेजी से विकास हुआ है बात चाहे प्रिन्ट मीडिया की हो यर इलेक्ट्रानिक मीडिया की हो नई तकनीकियों के कारण हर तरफ तेजी से सुधार हुआ है और यह प्रक्रिया अभी जारी हुई है। लेकिन यह एक ही तरफ की बात हुई दूसरी तरफ गौर करें तो हम पाते हैं कि चाहे बात पत्रकारिता के मूल्यों की करें या फिर पत्रकारों के चारित्रिक बौद्धिक सामाजिक गुणों की बात करें तो हर तरफ गिरावट नजर आती है हालाकि एक जवाने से समाज के प्रबुद्ध वर्ग में पत्रकारों का अग्रणी स्थान रहा है इन्हें भारतीय संविधान में समाज का चतुर्थ स्तम्भ भी कहा जाता है। लेकिन दुरभाग्य की बात यह है कि आज पत्रकारों का बौद्धिक स्तर भी अपने मापदण्डों पर कायम नहीं रह पा रहा है इससे इन्कार नहीं किया जा सकता की नयें पत्रकारों का बौद्धिक स्तर पहले से काफी गिरा है जबकि ये पत्रकार तमाम तरह की डिग्रीयाॅ लेकर इस महासमर में प्रेवश करते हैं। यदि हम इलेक्ट्रानिक मीडिया की बात करें तो हम पाते हैं िकइस मीडिया ने समस्या को और अधिक उलझा दिया है। जहां समाचार से ज्यादा सूरत को महत्व दिया जाता है। आज इलेक्ट्रानिक मीडिया में आ रहें हमारे नयें पीढ़ी के पत्रकारों को अपनी भाषा का ही पूर्ण रुप से ज्ञान नहीं है। उनसे हम आप गम्भीर मसलो पर उनसे भौतिक विचारों की आशा कैसे कर सकते हैं ज्यादातर इलेक्ट्रानिक पत्रकारों को बोलते समय स्त्रीलिंग या पुलिंग लिंग का ध्यान ही नहीं रहता है। ऐसे में उनसे समाचार हर प्रमाणित होता है वही दूसरी तरफ हमारे बड़े भाई व हम लोगों के मार्गदर्शन श्री राजेश श्रीवास्तव जी ने जनपद जौनपुर से कम संसाधनों में एक ऐसी महत्वपूर्ण बेबसाइट सिराजेहिन्द डाटकाम खोलकर हम लोगों के लिए सीखने कुछ कर गुजरने की प्रेरणा दिया है। इस डाट काम को पढ़कर कम से कम पत्रकारों के साथ-साथ अन्य समाज के वर्ग लोगों को भी अपनी भाषा का शुद्ध ज्ञान हो रहा है साथ ही इस बेवसाइट के माध्यम से कोई भी समाचार अल्प समय के सब तक पहुॅच जा रहा है। आज इण्टरनेट का युग है हर कोई अपने-अपने आस-पास घट रही घटनाओं को तुरन्त जानने के लिए आतुर रहता है। ऐसे में इस बेवसाइट के माध्यम से खाड़ी देशों में बैठे लोग भी मोबाइल की बटन दबाते ही अपनो का हाल बखूबी जान लेते हैं। यह हमारे जनपद के लिए बड़े गौरव की बात है कि शिराजे हिन्द फिर से पूरे विश्व में अपनी पहचान बना रहा है। हम अपने बड़े भाई को साधुवाद देते है कि उनके इस प्रयास से हम लोगों को जो मार्ग दर्शन मिल रहा है उससे हमको सुधरने का भी मौका मिल रहा है क्योकि कहीं न कहीं हम भी इससे भटके रहे थे। शिराजे हिन्द डाट काम के एक वर्ष सफलतापूर्वक होने पर हम अपनी हार्दिक शुभकामनाए देते हैं कि भाई साहब ऐसे ही हम लोगों को समय-समय पर बेवसाइट के माध्यम में मार्गदर्शन देते रहें। जिससे हम सतत् प्रगति के पथ पर अग्रसर होते रहें।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
रिपोर्टर
लाइव इण्डिया, न्यूज चैनल
जौनपुर।
विश्व प्रकाश श्रीवास्तव
रिपोर्टर
लाइव इण्डिया, न्यूज चैनल
जौनपुर।