एनसीसी के छात्र/छात्राओं ने उत्सुकता के साथ किया रक्तदान

 जौनपुर। 98 यूपी बटालियन एनसीसी के संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में सोमवार को कैम्प कमाण्डेंट कर्नल ओपी मिश्र ने प्रशिक्षण अधिकारी कर्नल सतवीर सिंह सहित सैकड़ों कैडेटों के साथ रक्तदान किया जहां जिला चिकित्सालय से आयी 5 सदस्यीय टीम में शामिल डा. भाष्कर राय, सर्जन डा. भइया एके सिंह, डा. एस दास ने कैडेटों का स्वास्थ्य परीक्षण भी किया। साथ ही व्यक्तिगत स्वच्छता, साफ-सफाई व बीमारियों की रोकथाम के लिये जानकारी दिया गया। इस दौरान 9 गल्र्स व 38 ब्यायज कैडेटों ने रक्तदान किया जहां कैम्प कमाण्डेंट कर्नल श्री मिश्र ने चिकित्सकों का स्वागत करते हुये चिकित्सा परीक्षण, रक्तदान के बाद कैडेटों के लिये विशेष भोजन का निर्देश दिया जिसका सूबेदार मेजर डीएस सिकरवार व कैम्प क्वार्टर मास्टर आरपी सिंह ने निर्वहन किया। रक्तदान से पहले कर्नल श्री मिश्र सहित चिकित्सकों द्वारा कैडेटों को रक्तदान से होने वाले फायदे व उनके द्वारा किये जा रहे महानदान के बारे में बताया। इस अवसर पर सूबेदार मेजर डीएस सिकरवार, नायब सूबेदार केआर सौरी, हवलदार शैलेन्द्र पाण्डेय, हवलदार आनन्द सिंह सहित तमाम सम्बन्धित मौजूद रहे।

Related

खबरें 1128794819820326676

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item