बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी के लिये भक्तों की रवानगी होगी आज

  जौनपुर। बजरंग दल की बैठक श्रीराम जानकी मठ गूलरघाट के पवित्र प्रांगण में हुई जहां उपस्थित बजरंगियों को सम्बोधित करते हुये विभाग संयोजक अजय पाण्डेय ने कहा कि राष्ट्रीय संयोजक राजेश पाण्डेय के नेतृत्व में पूरा भारतवर्ष निश्चित समय सीमा 31 जुलाई से आगामी 8 अगस्त के बीच ‘‘बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी-जगाये जो देश की जवानी’’ के उद्घोष से यात्रा प्रारम्भ हो रही है। श्री पाण्डेय ने बताया कि चट्टानी बाबा जम्मू-कश्मीर के पुंछ से लगभग 45 किमी आगे रजपुरा के पुलस्ती नदी के तट पर विराजमान हैं जो पाकिस्तान की सीमा रेखा के पास है। लोरन घाटी में पीर पंजाल की चोटियों से घिरे मंदिर में स्थित शिवलिंग श्वेत चमकता स्फटिक है जो श्वेत विलौरी स्वरूप में बाबा बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी के नाम से प्रसिद्ध हैं। अन्त में उन्होंने बताया कि पर्वतमालाओं की गोद मंे इठलाती पुलस्य नदी का नैनाभिराम स्थल आतंकवादी अड्डे बनने लगे थे जिसे बजरंग दल ने वर्ष में एक बार केन्द्र सरकार के आदेश पर 8 दिनों में पूरे भारतवर्ष से भक्त पहुंचकर उनके मंसूबे को नाकाम कर दिये। इस बार की 11वीं यात्रा के बैनर तले जनपद से 4 दर्जन से अधिक भक्त बूढ़ा अमरनाथ चट्टानी के लिये प्रस्थान करेंगे जो 31 जुलाई की रात में रेलमार्ग से वहां पहुंचेंगे जहां से वापसी 8 अगस्त को होगी। बैठक की अध्यक्षता पं. रामप्रीति फलाहारी महराज व संचालन जिला संयोजक विनय मौर्य ने किया। इस अवसर पर काशी प्रान्त संयोजक तरून शुक्ला, विहिप जिलाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह, जिला मंत्री राकेश श्रीवास्तव, दुर्गेश सिंह, विनय विश्वकर्मा, अनिल जायसवाल, संतोष सोनकर सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Related

खबरें 4155123757154179136

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item