एनसीसी कैडेटों के कैम्प में लगा योग शिविर
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_47.html
जौनपुर। 98 यूपी बटालियन एनसीसी द्वारा टीडीपीजी कालेज के मैदान पर चल रही संयुक्त वार्षिक प्रशिक्षण शिविर में रविवार को योग गुरू रामअचल यादव के सानिध्य में शिविर के सभी कैडेटों को मानसिक मजबूती के साथ शारीरिक मजबूती के लिये योगासान का पाठ पढ़ाया गया। इस दौरान 14 वर्ष से लेकर 20 वर्ष तक के कैडेटों ने योगाभ्यास किया जहां उन्हें विभिन्न मुद्राओं में होने वाले योगासान और उनके फायदे के बारे में विस्तार से बताया गया। इस मौके पर कालेज के अंदर प्रातः भ्रमण के लिये निकले लोगों ने भी हिस्सा लिया एवं एनसीसी द्वारा आयोजित योग शिविर की सराहना करते हुये प्रशिक्षण में कैडेट्स को प्रत्येक प्रकार की सीख की प्रशंसा किया। इस दौरान एनसीसी शिविर में थलसेना कैम्प के प्रतियोगिता के लिये बच्चों को तैयार किया जा रहा है। मौसम के बेरूखी की परवाह न करते हुये कैडेट्स प्रशिक्षण के कठिन दौर से गुजर रहे हैं जहां रविवार को बाधा दौड़ का अभ्यास करते दिखे। इस अवसर पर प्रशिक्षण अधिकारी कर्नल सतवीर सिंह और कैम्प कमाण्डेंट कर्नल ओपी मिश्र प्रशिक्षण की निगरानी में व्यस्त रहे जहां बच्चों को हर तरह से प्रतियोगिता के लिये मजबूत बनाने के इरादे से जुटे रहे। इस अवसर पर मेजर पीपी सिंह, कैप्टन आरपी सिंह, सूबेदार मेजर डीएस सिकरवार सहित तमाम प्रशिक्षण स्टाफ मौजूद रहे।