टीईटी संघर्ष मोर्चा ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन

  जौनपुर। टीईटी संघर्ष मोर्चा की जनपद इकाई के सदस्यों ने पुनः विधानसभा के सामने शक्ति प्रदर्शन एवं एससीईआरटी के घेराव की चेतावनी देते हुये मुख्यमंत्री को सम्बोधित मांगों का ज्ञापन सोमवार को जिला प्रशासन को सौंपा। इस मौके पर बताया गया कि टीडी इण्टर कालेज के मारूति मंदिर पर आज हुई बैठक में टीईटी अभ्यर्थियों ने निर्णय लिया कि राज्य सरकार द्वारा 72825 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में की जा रही हीला-हवाली के खिलाफ शक्ति प्रदर्शन किया जायेगा। अभ्यर्थी जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंपने के बाद डायट पहुंचे जहां बीएसए की अनुपस्थिति में उन्होंने उनके प्रतिनिधि को ज्ञापन सौंपा। मुख्य सचिव (बेसिक शिक्षा) को सम्बोधित ज्ञापन के माध्यम से अभ्यर्थियों ने चेतावनी दिया कि विधानसभा के समक्ष प्रदर्शन करने के साथ ही एससीईआरटी का घेराव किया जायेगा जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस अवसर पर संतोष प्रजापति, हृदय नारायण, सत्यकाम त्रिपाठी, राजेश मौर्या, राजेश सोनी, रविन्द्र सिंह, डीके वर्मा, ओपी यादव, शशांक सिंह, ज्ञान प्रकाश सिंह, जंग बहादुर सहित अन्य अभ्यर्थी मौजूद रहे।

Related

खबरें 8626213838060435305

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item