वायरलेस सेट से एसपी ने ग्राम प्रधानो से किया बातचीत
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_43.html
जौनपुर पुलिस अधीक्षक ने रविवार को दोपहर 12:00 बजे जनपद जौनपुर के समस्त थानों पर ग्राम प्रधानों व पूर्व ग्राम प्रधानों की मीटिग आयोजित की गयी थी, जिसे जरिये वायरलेस सेट द्वारा एसपी ने संम्बोधित किया तथा ग्राम रंजिशो के विषयों में जानकारी ली गई तथा मित्र पुलिसिंग की भावना से सबको अपने गाव के विवादों को शांतिपूर्ण सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने हेतु निर्देशित किया गया । जनपद में हाल में ही घाटित सुजानगंज ग्राम प्रधान की हत्या जैसी घटना की पुनरावृत्ति न हो, इसलिए आवश्यक है कि दोनों पक्ष अपनी समस्या व तनाव से पुलिस को अवगत कराए तथा इस तरह की किसी घटना से सदैव दूर रहे अन्यथा दोनों पक्ष नष्ट होते है। ग्राम की समस्याओं से तत्काल पुलिस को अवगत कराया जाय जिससे समस्याओं का शीघ्र निस्तारण हो सके। ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधानों कों इस हेतु भी निर्देशित किया गया कि अपना सहयोग पुलिस को प्रदान करें जिससे अपराध/अपराधियों पर नियंत्रण किया जा सकें।