हौसला बुलंद बदमाशों नें ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर व्यापारी को लूटा
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_421.html
जौनपुर जिले के सिकरारा थाना क्षेत्र के फतेहगंज बाजार के पास बोधापुर गांव के पास आज रात करीब आठ बजे हौसला बुलंद बदमाशों ने ताबड़तोड़ गोलियां बरसाकर एक मोबाईल फोन व्यापारी लाइन बाजार निवासी योगेन्द्र सिंह से करीब चार लाख रूपये लूटकर फरार हो गये है। इस वारदात में व्यापारी को कंधें के पास गोली लगी है। लूटेरों का शिकार व्यापारी जौनपुर नगर के प्रमुख व्यापारी नानक गिफ्ट सेंटर का करीबी रिश्तेदार बताया जा रहा है। उसकी हालत को नाजुक देखते हुए वाराणसी रेफर कर दिया गया है। बताया जाता है कि योगेंद्र सिंह आज मुगराबादशाहपुर , मछलीशहर से तगादा करके वापस लौट रहा था ।