भोजन की व्यवस्था न होने से कस्तूरबा गांधी विद्यालय की छात्राएं निकली घर को , पढ़ाई ठप्प

 जौनपुर। यूपी सरकार की गलत नितियों के कारण कस्तूरबा गांधी आवसीय विद्यालय की छात्राएं भूखें पेट पढ़ाई कर रही हैं। किसी किसी विद्यालय की छात्राएं एक दो दिन भूखे प्यासें शिक्षा ग्रहण करनें के बाद स्कूल से घर भाग निकली है। जब इस बात कि जानकारी सम्बद्यित अधिकारियों को हुई तों वे स्कूलों में जाकर प्रिन्सपल सें अपने पैसे से छात्राओं को भोजन कराने का अनुरोध किया है।
जौनपुर जिलें में एक दर्जन से अधिक कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय चलाये जाते है। इस विद्यालय में केन्द्र सरकार के सहयोग सें मुफ्त पढ़ाई दवाई और भोजन की व्यवस्था की गयी है। पिछले सत्र में भोजन के लिए आया पैसा 22 जुलाई को समाप्त हो गया। पैसा समाप्त होने कारण छात्राओं को भोजन के लाले पड़ गये। एक दो दिन तो स्कूल की प्रिंसपलों ने किसी तरह भोजन की व्यवस्था इस उम्मीद से किया कि शायद एक दो दिन के भीतर सरकार से पैसा आ जाय दो दिन बाद जब पैसा नही आया तों प्रिंसपलों नें स्कूल में छुट्टी कर सभी छात्राओं को घर भेजने साथ ही शिक्षा विभाग के अधिकारियों को लिखित सूचना दे दिया। स्कूल बंद होने की खबर लगते ही शिक्षा विभाग और योजना से जुड़े अधिकारियों में हड़कंप मच गया। क्षेत्रिय एबीएसए केन्द्र पर पहुंचकर प्रिंसल से बताया कि यहां के बीएसए को निलंबित कर दिया गया है और लेखाधिकारी का तबादला होने के कारण पैसा अवमुक्त नही हो पाया हैं जल्द ही दोनों अधिकारियों की तैनाती होने वाली है। अधिकारियों ने अनुरोध किया कि बच्चों को घर सें बुलाकर अपने पास से भोजन की व्यवस्था करिए पैसा आने पर वे लोग अपना पैसा काट लें। फिलहाल अभी तक विद्यालय छात्राओं के न आने के कारण सन्नाटा पसरा हुआ है।  

Related

खबरें 1582729614116861482

एक टिप्पणी भेजें

emo-but-icon

AD

जौनपुर का पहला ऑनलाइन न्यूज़ पोर्टल

आज की खबरे

साप्ताहिक

सुझाव

संचालक,राजेश श्रीवास्तव ,रिपोर्टर एनडी टीवी जौनपुर,9415255371

जौनपुर के ऐतिहासिक स्थल

item