जफराबाद मे नींव खुदाई के दौरान ईट से दबकर तीन मजूदर घायल
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_404.html
जफराबाद। स्थानीय थानाक्षेत्र के अन्र्तगत स्थित शाहबड़ेपुर गंज गांव मे नीवं की खुदाई कर रहे तीन मजदूर ईट से दबकर घायल हो गये। घायलों को ग्रामीणों की मदद से तुरन्त 108 एम्बुलेन्स के द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय में कराया गया। घटना के बाद मौके पर पहुॅचे थानाध्यक्ष ने घायलों से उनका हालचाल पूछा और तत्सबंधी जानकारी प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राम अजोर यादव पुत्र लालता यादव के यहां पुराने कच्चे मकान को गिराकर नये भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। बताया जाता है कि पुराने कच्चे मकान के दीवारों से निकले हजारों पुराने ईटांे को पास में ही चट्टा लगाकर ईटो के बगल से ही नींव खुदाई का कार्य मजदूरो द्वारा किया जा रहा था। नीवं खुदाई के दौरान ही अचानक सभी पुराने ईंट मजदूरो के ऊपर गिर पड़े जिससे मजदूर घूरे लाल, निवासी रामदासपुर, बाबा पाल निवासी नैपूरा तथा नाटे निवासी लाडनपुर थाना जफराबाद उसी नींव में दबकर घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर पहुॅचे राम अजोर व उनके परिजनो ने ग्रामीणों की मदद से घायलो को नींव से बाहर निकाला और तुरन्त 108 एम्बुलेन्स के द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा जहां पर घायलों की स्थित घतरे से बाहर बतायी जा रही है। उक्त घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने तुरन्त अस्पताल पहुॅचकर घायलों से बातचीत की और घटना के विषय मे जानकारी प्राप्त की।
जानकारी के अनुसार उक्त गांव निवासी राम अजोर यादव पुत्र लालता यादव के यहां पुराने कच्चे मकान को गिराकर नये भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। बताया जाता है कि पुराने कच्चे मकान के दीवारों से निकले हजारों पुराने ईटांे को पास में ही चट्टा लगाकर ईटो के बगल से ही नींव खुदाई का कार्य मजदूरो द्वारा किया जा रहा था। नीवं खुदाई के दौरान ही अचानक सभी पुराने ईंट मजदूरो के ऊपर गिर पड़े जिससे मजदूर घूरे लाल, निवासी रामदासपुर, बाबा पाल निवासी नैपूरा तथा नाटे निवासी लाडनपुर थाना जफराबाद उसी नींव में दबकर घायल हो गये। घटना के बाद मौके पर पहुॅचे राम अजोर व उनके परिजनो ने ग्रामीणों की मदद से घायलो को नींव से बाहर निकाला और तुरन्त 108 एम्बुलेन्स के द्वारा उपचार हेतु जिला चिकित्सालय भेजा जहां पर घायलों की स्थित घतरे से बाहर बतायी जा रही है। उक्त घटना की जानकारी होते ही थानाध्यक्ष दिनेश मिश्र ने तुरन्त अस्पताल पहुॅचकर घायलों से बातचीत की और घटना के विषय मे जानकारी प्राप्त की।