मनुष्यों को प्रदूषण से मुक्ति दिलाता है वृक्षः संगीता सिंह
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_384.html
जौनपुर। पौधरोपण का कार्य एक महत्वपूर्ण कार्य है जिससे हमें प्रदूषण से मुक्ति मिलती है। यह राष्ट्रीय कार्यक्रम की श्रृंखला में आती है। प्रदेश सरकार भी पौधरोपण पर विशेष ध्यान दे रही है। उक्त बातें संगीता सिंह ग्राम प्रधान खलीलपुर ने मंगलवार को शान्ति देवी के आवंटित भूमि पर डा. योगेन्द्र विश्वकर्मा द्वारा हरबसपुर में आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में पौधरोपण के दौरान कही। उन्होंने कहा कि भारत के प्रत्येक नागरिक को चाहिये कि वह कम से कम एक पौधे अवश्य लगाये। पौधरोपण से हमें शुद्ध वातावरण व स्वच्छ जलवायु की प्राप्ति होती है तथा साथ ही प्रदूषण से मुक्ति भी मिलती है। इसी क्रम में पत्रकार यादवेन्द्र दूबे मनोज ने कहा कि वृक्ष धरा का भूषण है जिससे हमें ससमय मानसून की गति मिलती है। उन्होंने कहा कि वृक्षों के अवैध कटान को रोकने के लिये अभियान चलाना होगा। अन्त में कार्यक्रम आयोजक डा. योगेन्द्र विश्वकर्मा ने सभी के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर डा. रविन्द्र विश्वकर्मा, क्षेत्र पंचायत सदस्य भोला यादव, योगेन्द्र प्रजापति एडवोकेट, उदय कन्नौजिया, ताड़कनाथ विश्वकर्मा, हरेन्द्र प्रसाद मौर्य, राधेश्याम यादव, भरत यादव आदि मौजूद रहे।