कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की बीच होगी एसएससी की परीक्षा
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_342.html
जौनपुर।अपर जिलाधिकारी /नोडल अधिकारी राधेश्याम ने की अध्यक्षता में दोपहर 12.00 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में सम्मिलित राज्य /प्रवर अधिनस्थ सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2014 की तैयारी बैठक समपन्न हुई। जिसमें सभी केन्द्राध्यक्षों को निर्देशित किया कि परीक्षा की सुचिता और पवित्रता पारदर्शिता हर हालत में बनाये रखें। राज्य सरकार एवं लोक सेवा आयोग परीक्षा के सम्बन्ध में गम्भीर है। 3 अगस्त दिन रविवार को पूर्वान्ह 9.30 से 11.30 तथा अपरान्ह 2.30 से 4.30 तक परीक्षा 30 परीक्षा केन्द्रों पर 10 मजिस्ट्रेट की देखरेख में सम्पन्न होगी। परीक्षा के सम्बन्ध में विस्तार से जानकारी हरेन्द्र मोहन प्रसाद ने देते हुए बताया कि काला बाल पेन का ही प्रयोग छात्र करेगें। रोल लिस्ट पर टैगिंग , पिनअप आदि का प्रयोग वर्जित है। 9.40 के बाद परीक्षा में बैठने की अनुमति नहीं दी जायेगी। उन्होंने बताया कि परीक्षा के सम्बन्ध में मेरे मोबाइल नम्बर 9415365839 सम्पर्क कर सकते हैं। पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर सर्वजीत शाही ने बताया कि सभी परीक्षा केन्द्रो पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल तैनात रहेगा। नगर मजिस्टेट्रेट राम नरेश पाठक पुलिस क्षेत्राधिकारी बराबर चक्रमण करते रहेगे। इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी संजय कुमार राय, उप जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह, मडि़याहूं विजय बहादुर सिंह, शाहगंज पदम सिंह, डिप्टी कलेक्टर रामकेश यादव, जिला विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, तहसीलदार सदर कृष्णानन्द तिवारी, तहसीलदार रमेश कुमार सहित सभी केन्द्राध्यक्ष उपस्थित रहे।