खाद्य तेल चोरी के मामले में छापेमारी जारी
https://www.shirazehind.com/2014/07/blog-post_33.html
जौनपुर। खाद्य रिफाइन तेल चोरी के मामले में खुटहन थाना पुलिस ने छापेमारी करके चोरी में प्रयुक्त गाड़ी को चालक सहित कब्जे में ले लिया। सूत्रों के अनुसार बहरीपुर बाजार से 150 टीन तेल बरामद करके गिरफ्त में लिये गये लोगों से हुई पूछताछ के दौरान पुलिस चोरी के इस रैकेट के पर्दाफाश के पहुंच गयी है। हालांकि पुलिस इस मामले में कुछ भी बताने से अभी परहेज कर रही है परन्तु सूत्रों की मानें तो कुल 750 टीन तेल (लगभग 11500 लीटर) इस रैकेट द्वारा चोरी किया गया था। इसका मामला बदलापुर थाने में दर्ज है। चोरी किया गया माल क्षेत्र के विभिन्न व्यापारियों से सम्पर्क करके 600 रूपये प्रति टीन की दर से लगभग आधे दाम पर बेचा गया। पुलिस इस मामले में सक्रिय हुई तो 23 जुलाई को खुटहन बाजार में छापेमारी करके 130 टीन बरामद करके व्यवसायी पुत्र को गिरफ्तार कर तफ्तीश शुरू किया तो उसी दिन क्षेत्र के मेढ़ा बाजार निवासी राजेन्द्र बरनवाल भी पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इतना ही नहीं, शुक्रवार को बदलापुर क्षेत्र के बहरीपुर बाजार के व्यवसायी गुड्डू जायसवाल के यहां छापेमारी करके 150 टीन तेल बरामद किया गया। क्षेत्र के गजेन्द्रपुर व मेढ़ा बाजार में दबिश देकर चोरी में प्रयुक्त हुई बोलेरो और उसके चालक को कब्जे में लेकर इस रैकेट के पर्दाफाश के करीब पहुंच गयी है।